बछरावां चौराहे के पास कार चालक के द्वारा अपने वाहन में अचानक ब्रेक लगा दी गई। पीछे चल रहे एक पिकअप के द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई। जिसमें कार पीछे से क्षतिग्रस्त भी हो गई। वही दोनों चालक एक दूसरे से गाली गलौज तथा मारपीट आमादा हो रहे थे। इसी बीच हाईवे में जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी। दोनों चालकों में काफी देर तक झड़प होती रही। जिसे देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
ऊंचाहार ,रायबरेली ।सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जगह-जगह रोड के किनारे रोड पर खड़े ट्रक जिसे आए दिन दुर्घटना बनी रहती है। सरकार ने साफ शब्दों में जगह-जगह बोर्ड लगाकर आदेश कर दिया है कि रोड के किनारे वाहन न खड़े किए जाएं। जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को सुविधा मिल सके और दुर्घटना से बचा जा सके। परंतु वाहन चालक की मनमानी से ऊंचाहार में मदारीगंज से लेकर प्लाई फैक्ट्री तक दोनों तरफ ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुराने ट्रक होने के कारण ट्रक के पीछे रेडियम ना होने से रात के अंधेरे में पीछे से आ रहे है वाहनों को आगे खड़े वाहन को समझ ना मिलने से दुर्घटना होती रहती हैं। मुन्ना तिवारी ,अनिल पांडे,रोहित पंडे,अनूप पांडेय शिवमोहन यादव राम आधार पाल ने बताया कि रोड पर जगह-जगह ट्रक खड़े होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन्हें रोड पर खड़े होने से रोका जाए, जिससे दुर्घटना होने से बचाया जा सके।