शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 67वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में स्टार इलेवन बलरामपुर ने स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 3-1 से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौर तलब हो कि बारिश के चलते पेनल्टी स्ट्रोक के द्वारा निर्णय लिया गया। जिसमें स्टार इलेवन बलरामपुर ने 3 -1 से जीत दर्ज कराई। मैन ऑफ द मैच बलरामपुर टीम के गोल कीपर तल्विजुल रहिमान को दिया गया। वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के दानिश को दिया गया। फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं विद्यापीठ के पूर्व छात्र डॉ.रामकुमार मिश्रा,श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रबन्धक एवं शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। रेफरी की भूमिका जहाँ कवि यादव, मुशीर अहमद, अजहर अब्बास, सुनील चौधरी ने निभाई। तो वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डा.रामकुमार मिश्रा व विद्यापीठ के प्रबंधक कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह द्वारा विजेता-उपविजेता टीम को कप एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. बृजेश सिंह द्वारा किया गया। डा.मिश्रा ने कहाकि विद्यापीठ पिछले 67 वर्षों से राष्ट्रीय खेल हॉकी को संरक्षण प्रदान करता चला रहा है जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इससे ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस मौके पर सचिव शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र,अभिषेक मिश्रा, अभयराज सरोज,सोनू सिंह,सुशील कुमार शुक्ल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविनाश सोनकर, योगेश झा, जगत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ल, अरुण त्रिवेदी, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश सिंह, रामनरेश मेहता,शालू गुप्ता,रणविजय सिंह,हरिबहादुर सिंह, रामसनेही सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली। बरखंडी विद्या पीठ इण्टर कॉलेज के मैदान पर आयोजित बरखंडी स्मारक राज्य हांकी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच कैंट स्टार क्लब वाराणसी वर्सेस स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच खेला गया, बलरामपुर ने टास जीत कर खेल शुरू किया और खेल के 25वें मिनट में पहला गोल रवी राजभर द्वारा किया गया, 38वें मिनट में मोनू राजभर ने दूसरा गोल किया और इस प्रकार बलरामपुर ने 2/0 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। दूसरा फाइनल मैच दूसरा सेमीफाइनल मैच रामपुर हॉस्टल वर्सेस स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच खेला गया। स्पोर्ट्स कॉलेज के द्वारा टॉस जीतकर खेल शुरू किया गया, खेल के 55वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के दानिश ने एक गोल किया जिसमें लखनऊ ने 1/0 से जीत दर्ज की दोनों मैचों के निर्णायक कवि यादव, मुशीर अहमद, अजहर अब्बास और सुनील चौधरी रहे। जबकि स्कोरिंग अनुराग श्रीवास्तव व पवन सिंह के द्वारा की गई। 5 फरवरी सोमवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच का मुकाबला प्रातः 12ः00 बजे से स्टार इलेवन बलरामपुर और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच होगा

रायबरेली मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जो संघ की ओर से ट्रायल कराया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा पूरी उत्तर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुल्तानपुर प्रयागराज कौशांबी लखनऊ बरेली आदि जिलों के साथ-साथ रायबरेली जिले के खिलाड़ी भी भाग लेंगे

शिवगढ़ में श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित ऐतिहासिक श्री बरखण्ड़ी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला लीग मैच नागमणि स्पोर्ट्स हॉकी एकाडमी शिवगढ़ व रमेश स्पोर्ट्स हॉकी एकाडमी शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें नागमणि लखनऊ 4-1 से विजयी रहा। वहीं दूसरा लीग मैच नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बलरामपुर व कैन्ट स्टार क्लब वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी 2-0 शून्य से विजयी रहा। तीसरा लीग मैच केएसआई कॉलेज गोला गोकर्णनाथ व श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें गोला गोकर्णनाथ 3-0 से विजयी रहा। चौथा लीग मैच रायबरेली व इलेवन स्टार बलरामपुर के मध्य खेला गया जिसमें बलरामपुर 7-0 से विजयी रहा। रेफरी की भूमिका कवि यादव, सुनील चौधरी, अजहर अब्बास, मुसीर अहमद ने निभाई तो वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। आयोजक कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह ने बताया 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र,अभिषेक मिश्रा, अभयराज सरोज, सुशील कुमार शुक्ल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविनाश सोनकर, योगेश झा, जगत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ल, अरुण त्रिवेदी, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश सिंह, रामनरेश मेहता, रमेश सहगल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली के प्रसिद्ध पर के कस्बे मैदान में चल रही जनसत्ता दल क्रिकेट प्रतियोगिता में जो मैच खेले गए तो उसमें पहले मैच में बसंतगंज ने गोपालपुर को हराया दूसरे मैच में भी बसंतगंज की मैच टीम भेजी थी जिसे सलमान की टीम को हराया पहले मैच में कप्तान हिंदी मॉम नेता जीता और पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 का लक्ष्य खड़ा किया जवाब में उतरी गोपालपुर की टीम 180 रन निबंध 120 रानी बन सके और हार गई दूसरे मैच में भी इसी प्रकार बसंतगंज की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतिदिन की टीम को हराया

रायबरेली में डॉक्टर राम मनोहर मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज गाजीपुर में 44 विश्व जूनियर पर लिखा ओपन कबड्डी चैंपियनशिप 9 से 11 फरवरी तक होगी इसमें जिले की टीम भी हिस्सा ले रही है इसके लिए जिला स्तरीय जनरल 2 फरवरी को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हिमांशु तिवारी ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जिनका वजन 65 के ग्राम से कम होगा और उनकी आयु भी 20 से कम होगी

रायबरेली लखनऊ की सीमा पर स्थित चुरुवा टोल प्लाजा के निकट पारिजात लिक की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर त्रिवेदी द्वारा फीता काटकर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उमाशंकर त्रिवेदी ने कहा कि खेलकूद समाज की अनोखी पहल है, जिसमें युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। जिससे युवाओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। इसलिए खेलों की प्रतियोगिता करना समाज के हित में है। टूर्नामेंट में 11 ग्रामीण टीमों द्वारा भाग लिया गया जिसमें लालपुर क्रिकेट टीम एवं चुरूवा क्रिकेट टीम के बीच टूर्नामेंट हुआ जिसमें लालपुर की टीम द्वारा चुरुवा टीम को पराजित कर विजय हासिल की गई। कार्यक्रम के आयोजक संदीप द्विवेदी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।