रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत इशिया ग्राम सभा में बीते 1 फरवरी से आयोजित बाबा अंबर दास ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समोधा टाइगर्स की टीम ने इशिया 11 को 37 रन से परास्त कर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमायास जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोधा टाइगर्स की टीम निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई, समोधा की ओर से सर्वाधिक रन अंकित सिंह उर्फ मोगली ने 22 बनाएस वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इशिया 11 की टीम 13 ओवर में 76 रन पर रन आल आउट हो गईस समोदा टाइगर्स की टीम ने यह मैच 37 रनों से जीत लियास अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से अंकित सिंह उर्फ मोगली को (22 रन और 2 विकेट) के प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गयास  वही इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी चंद्रप्रकाश गुप्ता, सत्य कुमार सोनी, आयोजक समिति के सदस्य राजकुमार चौधरी सहित आसपास की ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक बंधु उपस्थित रहे।

विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत इशिया ग्राम में बीते 1 फरवरी से आयोजित बाबा अंबर दास ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में फाइनल मैच में शेखपुर समुधा टाइगर्स की टीम ने इशिया 11को 37 रन से परास्त कर फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोधा टाइगर्स की टीम निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई। समोधा की ओर से सर्वाधिक रन अंकित सिंह उर्फ मोगली ने बनाये, वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इशिया 11 की टीम 13 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। समोधा टाइगर्स की टीम ने यह मैच 37 रनों में जीत लिया। अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से अंकित सिर्फ उर्फ मोगली को 22 रन और दो विकेट के प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

रायबरेली। ताइक्वांडो की नेशनल प्रतियोगिता में रायबरेली के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया वही उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरी पोजिशन हासिल कर रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जयपुर के एस एम एस स्टेडियम में 6 से 9 फरवरी तक सब जूनियर,केडिट तथा जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इण्डिया ताइक्वांडो द्वारा किया गया था जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम ने कोच डिम्पी तिवारी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था। प्रदेश की टीम में रायबरेली के चार खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया था सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन मुकाबले खेले और टीम को दूसरी पोजिशन हासिल कराई। रायबरेली की चार खिलाड़ियों में सब जूनियर भार वर्ग की खिलाड़ी पल्लवी ,केडिट की मैत्री शर्मा,और जूनियर भार वर्ग की दीक्षा जितेंद्र जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया वही दिव्या कुमारी ने भी अपनी बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन किया पर पदक से वंचित रह गई।

रायबरेली पीएमसी केंद्रीय विद्यालय गोरा बाजार में अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड बीते दिनों मनाया गया था उसी की उपलक्ष में प्रमाण पत्र बांटे के इस ओलंपियाड में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप प्रभारी डॉक्टर चंद्र माली त्रिपाठी ने बताया ओलंपियाड में 27 बच्चों ने हिस्सा लिया था इनमें से तीन बच्चों को स्वर्ण पदक व एक बच्चे को रजत पर मिला शेष प्रतिज्ञयों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

है बिल्ली के बछरावां क्षेत्र में मिनी ग्रामीण स्टेडियम में इन दोनों सद्भावना कब क्रिकेट चल रहा था इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की उसने स्टार क्रिकेट अकादमी को पराजित किया शारदा सिंह अकादमी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय करते हुए 216 रन बनाएं इसकी आवाज में दूसरी पारी में उतरी विपक्षी टीम मात्र 121 रन पर ऑल आउट हो गई विजेता टीम के खिलाड़ियों को सुमन सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला मुख्य अतिथि डॉक्टर असम सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

रायबरेली। जु-जुत्सु संघ रायबरेली एवं जु -जुत्सु संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त  तत्वाधान में  मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जु-जुत्सु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, आदि जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी ऊंचाहार के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल जुजुत्सु चैंपियनशिप के लिए अपना नाम दर्ज कराया बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में पर्णिका सिंह और आहना त्रिपाठी रहे जबकि बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में शिवेंद्र सिंह, अंश मौर्य, पीयूष कमल, युवराज मौर्य, नित्येन्द्र  प्रजापति, सूर्यांश पांडे, अभिज्ञान श्रीवास्तव, और सीनियर वर्ग में राहुल कुमार पटेल का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया। आगामी नेशनल चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों के द्वारा उत्तर प्रदेश का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।

सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स गोला फेक प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर यू सर्विस का नाम रोशन किया है श्री सिंह की इस विशेष उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स  1 फरवरी 2024 से 4 फरवरी 2 24 तक  गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में संपन्न हुए में फायर सर्विस चालक आनंद प्रताप सिंह ने गोला फेंक प्रतियोगिता एवं 100’4 मीटर रिले में  रजत पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश फायर सर्विस का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हुई विभागीय प्रतियोगिताओं में आनंद प्रताप सिंह ने कई गोल्ड मेडल व रजत पदक प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन कर चुके हैं। श्री सिंह की इस विशेष उपलब्धि पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह लालगंज अग्नि समन केंद्र के मुकेश गिरी मनीराम उजागर सिंह राजेंद्र शर्मा वीरेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ियों ने दो दिनों तक पुलिस लाइंस के ग्राउण्ड पर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया। दो दिनों तक चली जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चौम्पियनशीप डलमऊ ब्लॉक के नाम रही। वहीं, व्यक्तिगत चौम्पियनशीप में प्राथमिक स्तर पर टेकारी दांदू के नागेश भारती, बालिका वर्ग में छीछेमऊ की छात्रा रीना यादव व उच्च प्राथमिक स्तर पर रामपुर कसिहा के सौरभ कुमार ओर विनोबापुरी की आंचल विजयी रही। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी बीईओ बृजलाल वर्मा ने कहा कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपना सौ प्रतिशत दिया। प्रतियोगिता में विजयी सिर्फ एक ही खिलाड़ी को होना होता है, तो एक ही खिलाड़ी ने मैदान फतेह किया। बीईओ डा0 सत्यप्रकाश यादव और वरुण मिश्रा ने बताया कि आज जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी आठ फरवरी से सीतापुर में होने वाली मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपदीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन उच्च प्राथमिक स्तर पर 600 मीटर दौड बालक वर्ग में क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान दीपांशू, रोहित कुमार, सत्येन्द्र, बालिका वर्ग में मोहिनी, मंगला सरोज, काजल, 400 मीटर बालिका वर्ग में आंचल, खुशी, कामिनी, बालक वर्ग में हरिओम, अनुज, करन बहादुर, 200 मीटर बालिका वर्ग में जोया, नन्दिनी, खुशी, बालक वर्ग में अजय सिंह, शैलेन्द्र, श्रवण, 100 मीटर बालिका वर्ग में ऊषा, आंचल, आंशी, बालक वर्ग में सौरभ कुमार, अनुज, अजय सिंह को प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में 400 मीटर बालिका वर्ग में शीबा, रीना यादव, संध्या, बालक वर्ग में सुमित, मो0 आसिफ, संकल्प, 200 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, राजन, शुभम, बालिका वर्ग में संध्या, शिवानी, अर्चना, 100 मीटर बालिका वर्ग में रीना यादव, माही, शुभी पटेल, बालक वर्ग में सुमित कुमार, शिवम, अभिलाष, 50 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, अभिलाष, शुभम, बालिका वर्ग में रीना यादव, सुनेहा, शुभी पटेल को दौड़ में क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।टीम स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक वर्ग में ऊंचाहार, खो-खो में बालक वर्ग में रोहनिया और बालिका वर्ग में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में सतांव की टीम, खो-खो में बालक-बालिका में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता का संचालन नीरज कुमार और डॉ0 अभिषेक द्विवेदी ने किया।

रायबरेली। बरखंडी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिवस 5 फरवरी दिन सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया, प्रतियोगिता के फाइनल मैच का निर्णय पेनाल्टी स्ट्रोक द्वारा किया गया, जो कि स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ वर्सेस स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता बलरामपुर की टीम ने 3/0 से जीत दर्ज की। लखनऊ की ओर से धर्मेंद्र पाल ने एक गोल किया और बलरामपुर की ओर से अनिवांश गुप्ता, अभय और रफीक ने एक-एक गोल किया। आज के मैन ऑफ द मैच बलरामपुर के गोल कीपर तनुविजुर्रहमान, जबकि प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के दानिश को प्राप्त हुआ।

रायबरेली। गुजरात अहमदाबाद में आयोजित सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स में फायर सर्विस लालगंज के चालक आनंद प्रताप सिंह ने गोला फंेंक प्रतियोगिता में 100 मीटर से अधिक दूरी तक गोला फेंककर रजत पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर सीएफओं सुनील सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी मुकेश कुमार गिरि, मनीराम, उजागर सिंह, राजेद्र शर्मा, पंकज, जितेंद्र व वीरेंद्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।