रायबरेली।कांग्रेस की भारत छोड़ो न्याय यात्रा लगातार देश के कई प्रदेशों से होती हुई उत्तर प्रदेश में यह यात्रा चल रही है आज अमेठी जिले में राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा आम जनमानस के साथ जुड़ती नजर आ रही है जबकि 20 फरवरी को रायबरेली जिले में इसको सुबह 9:00 बजे ही इसको रायबरेली में प्रवेश करना था लेकिन कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के मीडिया चेयरपर्सन सीपी राय ने बताया है कि राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा अब 20 फरवरी को रायबरेली में 2:00 के करीब पहुंचेगी उन्होंने यह बताया है कि किसी मामले को लेकर सुल्तानपुर न्यायालय में वह कोर्ट में पेश होंगे इसके बाद वह रायबरेली की न्याय यात्रा में शामिल होंगे मीडिया चेयरपर्सन सीपी राय ने बताया कि अडानी और अंबानी के चैनल तो इसको कवरेज की जगह नहीं दे रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया एवं छोटे और अन्य चैनल इस रैली को और इस यात्रा को अपने चैनलों में और न्यूज़ पेपरों में जगह देने की कोशिश करेंगे मुझे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि हम लोग गरीब आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और राहुल गांधी लगातार जनता के बीच जाकर उनकी कई समस्याओं को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आगे लोकसभा के चुनाव में अगर हमारी पार्टी आगे आती है तो इस देश की जनता को बड़े उद्योगपतियों से बचाने की कोशिश करेंगे। लेकिन उधर इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहले ही रायबरेली जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कई पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की तैयारी में है और बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं जबकि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है इससे जिले की जनता में क्या मैसेज जाएगा यह तो आने वाले राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा में ही पता चलेगा। उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस पार्टी में आने की संभावनाओं को लेकर आम जनता में और कार्यकर्ताओं में संदेह बना हुआ है।

स्वास्थ्य ठीक रहा तो प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी, सपा प्रमुख अखिलेश को भी भेजा गया पत्र रायबरेली ।  कांग्रेस नेता राहुल .गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी को   रायबरेली में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के लिए रूट चार्ट बना दिया गया है। यह जानकारी सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा ने जिला कमेटी के कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए दी। श्री शर्मा ने बताया कि यात्रा के कुल 24 प्वाइंट बनाये गए हैं। 7 किलोमीटर की यह यात्रा अमावां बलाक क्षेत्र के सन्दी नागिन से शुरू होकर बछरावां के टोल प्लाजा पर समाप्त होगी। शहर की सुपर मार्केट में राहुल गांधी का सम्बोधन होगा। जबकि कन्नावा ग्राम सभा के मोड़ पर असंगठित श्रमिकों से संवाद भी रहेगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने के सवाल पर के एल शर्मा ने कहा कि शामिल होने के लिये नियंत्रण भेजा गया है। अमेठी व रायबरेली में शामिल होने की बातचीत चल रही है। के एल शर्मा ने कहा प्रियंका गांधी का स्वास्थ्य ठीक नही था। अस्पताल से उनको छुट्टी मिल गई है लेकिन यदि उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है तो वे कल अमेठी में यात्रा में शामिल होंगी। एनसीपी पार्टी के शरद की चिट्ठी आई थी। धनंजय शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होंगे। पार्टी के महामंत्री अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय, कांग्रेस विधायक मोना मिश्रा भी शामिल रहेंगी। श्री शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये सोनिया गांधी ने अपनी जनता के लिये पत्र लिखा है। पहले भी हमने भारत जोड़ो यात्रा की थी। आम जनता के साथ साथ युवाओं के हो रहे अन्याय को सबके सामने लाने के लिये यह यात्रा हो रही 

सरेनी, रायबरेली : राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में ब्लॉक क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा यात्रा निकाली गई। इसमें कांग्रेसियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता सरेनी, धूरेमऊ, रसूलपुर, भोजपुर, चहोतर, हरीपुर न्याय पंचायतों में यात्रा की। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है। इस मौके पर रामस्वरूप पासवान, राकेश शुक्ला, हरिश्चंद्र, राम सिंह, पीर गुलाम, अशोक त्रिवेदी, देवराज, सुरेश सिंह, अर विंद सि ंह, संतोष जायसवाल, दि नेश तिवारी, कल्लू पांडे, संजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामस्वरूप पासवान, अरुण अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

डलमऊ, रायबरेली: मुराई बाग कस्बे के न्यू आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने कहा कि मतदान के लिए हम सभी को जागरूक रहना चाहिए। रंगोली एवं हस्तलिखित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर कशिश, सोनाक्षी, छाया, रंगोली एवं ड्राइंग में आदिश्री, अवंतिका एवं उम्मेहबीबा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, प्रबंधक किशोरी लाल यादव, शिक्षक आनंद त्रिवेदी, आशीष जायसवाल, तौफीक अंसारी, कुलदीप अवस्थी, सुरेश यादव, आशीष जायसवाल, शिक्षिका आंचल श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

थुलेंडी गांव के लोगों के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की इस 75वे उत्सव के अवसर पर लोगों के अंदर देश के प्रति उत्साह देखने को मिला, जहां भारी संख्या में वाहनों के साथ लोगों का हुजूम थुलेंडी गांव से लेकर बछरावां कस्बे तक देखने को मिला। जिसमें लोगों के द्वारा कस्बे की गलियों में घूम कर देश भक्ति गाने बजाते हुए नाच गाना करते हुए धूमधाम से 26 जनवरी का त्यौहार मनाया गया।

रायबरेली। वोट फॉर ओपीएस, जो पेंशन की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा, ३ जैसे नारों के बीच में हजारों कर्मचारियों का हूजूम हाथों में दख्ती लेकर शहर की सड़कों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निकला। यह मौका था अटेवा की तरफ से निकाली गई मतदाता एवं पेंशन जागरूकता रैली का। आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार की मतदाताओं निजीकरण और पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा की तरफ से रैली निकाली गई। ऑल टीचर्स एंड इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिशन (अटेवा) के प्रांतीय आह्वन पर शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च से पूर्व विकास भवन में उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वोट फ़ॉर ओपीएस की शपथ दिलाई गई। इसके बाद मतदाता एवं पेंशन जागरूकता मार्च विकासभवन से शुरू हुआ और शहीद चौक, डिग्री कॉलेज चौराहा, एलआईसी ऑफिस, कैनाल रोड, अग्रसेन चौराहा, अस्पताल चौराहा, खालसा चौराहा, हाथी पार्क, कचेहरी रोड होते हुए शहीद चौक पर ही सम्पन्न हुआ। कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के आए प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पेंशन हमारा हक और हम लोग एक दिन इसको लेकर ही रहेंगे