आप सभी ने बूथ कैप्चरिंग के बारे में तो सुना ही होगा, हो सकता है किसी ने देखा भी हो। मोटा-मोटी कहा जाए तो हर कोई जानता है कि बूथ कैप्चरिंग क्या होती है और कैसे होती है। इसको और बेहतर तरीके से समझना हो तो इस तरह से भी देखा जा सकता है कि भारत में होने वाले सभी प्रकार के चुनावों में पंचायत से लेकर संसद तक के चुनाव में सुरक्षा बल एक अनिवार्य जरूरत हैं। सुरक्षा बलों के बिना निष्पक्ष चुनावों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिछले 75 सालों में इस एक मसले पर कुछ भी नहीं बदला है। यह हाल तब है जब पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा बलों को देख कर डरने की प्रवत्ति आम है। ऐसे में कहना कि चुनाव निष्पक्ष होते हैं एक क्रुर मजाक से ज्यादा कुछ नहीं।

“एक राष्ट्र एक चुनाव” का विचार भले ही बहुत अच्छा है, इसके समर्थन में दिए जाने वाले तर्क की देश के विकास को गति मिलेगी, राजनीतिक दल हमेशा राजनीतिक के मूड में नहीं रह पाएंगे और कि इससे देश का पैसा बचेगा, विचार के लिहाज से बहुत अच्छा है। इन सब बातों को देखते हुए इसको स्वीकार किया जाना चाहिए, लेकिन मूल सवाल अब भी बना हुआ है कि केंद्र की सत्ता पर काबिज बड़े राजनीतिक दल अपने विस्तार की लालसा को रोक कर राज्यों की सरकारों को उनका काम करने देंगे, भले ही वह उनकी विचारधारा और पार्टी की सरकार न हो?

रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के अव्हान पर जनपद की सभी विधानसभाओं के सेक्टरों में पांचवे दिन भी पी0डी0ए0 पखवाड़ा मनाया गया। सेक्टर हरदोई एवं कोटवा मोहम्मदाबाद में आयोजित पी0डी0ए0 जनपंचायतों को संबोधित करते हुए बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब रानीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए। भाजपा राज में कानून व्यवस्था नहीं है राजनीति बीमार हो गयी है। पी0डी0ए0 पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की एकता ही दवा का काम करेगी। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है गरीबों, पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों का उत्पीडन राजनैतिक भेदभाव से किया जा रहा है महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से मिलने वाला अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। रायबरेली विधान सभा के सेक्टर रूपामऊ एवं सींकी सलीमपुर में आयोजित जनपंचायतों में बोलते हुए जिला महासचिव मो0 अरशद खान ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनपद की सड़के चलने लायक नहीं है घरेलू बिजली बिलों में अनियमितता के कारण बढे़ बिजली बिलों के भुगतान गरीब, पिछड़े, दलित नहीं कर पा रहे है।

रायबरेली समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव प्रियंका सिंह "जूही" आज पहली बार रायबरेली आते समय चीरवा हनुमान मंदिर पर जोरदार सपा नेता अखिलेश माही के द्वारा स्वागत किया गया, उस के बाद रायबरेली सपा कार्यालय पहुंची जहां पर पार्टी कार्यकर्ता ओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया पहली बार रायबरेली आने पर सपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।