रायबरेली।कांग्रेस की भारत छोड़ो न्याय यात्रा लगातार देश के कई प्रदेशों से होती हुई उत्तर प्रदेश में यह यात्रा चल रही है आज अमेठी जिले में राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा आम जनमानस के साथ जुड़ती नजर आ रही है जबकि 20 फरवरी को रायबरेली जिले में इसको सुबह 9:00 बजे ही इसको रायबरेली में प्रवेश करना था लेकिन कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के मीडिया चेयरपर्सन सीपी राय ने बताया है कि राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा अब 20 फरवरी को रायबरेली में 2:00 के करीब पहुंचेगी उन्होंने यह बताया है कि किसी मामले को लेकर सुल्तानपुर न्यायालय में वह कोर्ट में पेश होंगे इसके बाद वह रायबरेली की न्याय यात्रा में शामिल होंगे मीडिया चेयरपर्सन सीपी राय ने बताया कि अडानी और अंबानी के चैनल तो इसको कवरेज की जगह नहीं दे रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया एवं छोटे और अन्य चैनल इस रैली को और इस यात्रा को अपने चैनलों में और न्यूज़ पेपरों में जगह देने की कोशिश करेंगे मुझे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि हम लोग गरीब आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और राहुल गांधी लगातार जनता के बीच जाकर उनकी कई समस्याओं को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं जिससे आगे लोकसभा के चुनाव में अगर हमारी पार्टी आगे आती है तो इस देश की जनता को बड़े उद्योगपतियों से बचाने की कोशिश करेंगे। लेकिन उधर इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहले ही रायबरेली जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कई पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की तैयारी में है और बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं जबकि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है इससे जिले की जनता में क्या मैसेज जाएगा यह तो आने वाले राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा में ही पता चलेगा। उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस पार्टी में आने की संभावनाओं को लेकर आम जनता में और कार्यकर्ताओं में संदेह बना हुआ है।