विकासखंड की ग्राम सभा शेखपुर समोधा में स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में ग्राम सभा के वरिष्ठ सेवा निर्मित बेचन लाल मिश्रा की अध्यक्षता एवं समाजसेवी डॉ महेंद्र अवस्थी के निर्देशन व भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडे की अगुवाई में राम मंदिर आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार सेवकों एवं देश की सीमा पर भारतीयों की रक्षा करने वाले रिटायर्ड फौजियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 34 माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्षा कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए 34 माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपरपज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे जिससे पढ़ाई की व्यवस्था सुविधाजनक होगी तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण एनआईसी रायबरेली में देखा गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रायबरेली| उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

रायबरेली। उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान निसगर से अपनी पदयात्रा आरंभ की जो निवि, दुधवन,खड़े सराय, सैदापुर, भूपगंज, रामपुर, रालपुर, बेनी माधवगंज, पूरे पांडे, झामपुर व हथनाशा, सरेनी बाजार तक गई। इसके अतिरिक्त उद्यान मंत्री ने कोटिया, एहतमानी, रानीखेड़ा, बैरुवा में चौपाल लगाई और साहनीपुर, मलके गांव व लखन गांव में जनसभा का आयोजन किया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।यात्रा के दौरान मंत्री ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और शहीदों को याद किया। इसी परिपेक्ष में उन्होंने सरेनी ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिया की जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसका बात का ध्यान रखा जाए कि लोगो को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रायबरेली की जगत स्थिति सत्संग निरंकारी सत्संग भवन में हुआ सत्संग जहां पर महात्मा राम समय ने बताया कि प्रभु से जुड़कर ही जीवन को हम सुखी बना सकते हैं मनुष्य की बनाई हुई ना समान चीजों से इंसान प्यार करता है लेकिन प्रभु से वह प्यार नहीं करता जिसने उनका निर्माण किया यदि वह अपने आप से प्यार करें प्रभु में लीन हो जाए तो उसके सभी सारे दुखों से मुक्ति मिल सकती है