रायबरेली जनपद में भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता की आयोजन में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के रोवर हरिओम ने प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसका आउटगोइंग के मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में आयोजित ट्रेनर मीट में हरिओम को ₹10000 का चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किया इस ट्रेनिंग मीट में इस जिले के श्री राम यादव शिवशरण सिंह अनीशा तन्वी साधना शर्मा निरुपमा वाजपेई कांति देवी गुप्ता मालती वर्मा वेणु मोहित उपाध्यक्ष अर्चना यादव आदि ने भी भाग लिया था

रायबरेली जनपद में रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए तीसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा शहर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए तीसरा प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी शुरू कर ली गई इसके लिए एक बड़ा रास्ता चाहिए इसके लिए इसके रास्ते में आने वाले कई भवन को हटाया जाएगा वहां स्टैंड भी हटाया जाएगा इन्हीं के बीच में उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन का कार्यालय पर भी बना हुआ है जिसे भी हटाने की पूरी तैयारी कर ली गई यूनियन ने इसके लिए कई जगह सुझाव दिए गए कुछ लोगों ने इस यूनियन कार्यालय को परिसर में शिफ्ट करने के लिए भी कहा है उत्तरी रेलवे में जो हीरोइन की सहायक मंत्री ने कहा है कि यूनियन कार्यालय अध्यक्ष किया जाना है इसके लिए दूसरी जगह का आवंटन किया जाएगा जब तक स्थाई स्थल का आवंटन नहीं मिल जाता तब तक कार्यालय को खाली नहीं किया जाएगा

कुशलगंज में 27वा त्रि दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 8 मार्च 2024 से लेकर 10 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राघव किशोर जी रामायण इटावा, श्री यज्ञेश जी मिश्रा मानस प्रवक्ता बांदा, श्री नेपाली बाबा जी नेपाल, सुश्री राजनंदिनी की कथा व्यास अमेठी, श्री अवधि सम्राट जी बाराबंकी, श्री कृष्ण कुमार तिवारी मानस मरमम अमेठी, तथा रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी बाराबंकी के द्वारा मुखारविंद से सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

जिला रायबरेली जिले में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है जिससे सरसों और गेहूं की फसल पर बहुत नुकसान हुआ है इससे किसानों के चेहरे में उसी से हो गई कल रात हुई बारिश में नुकसान हुआ है अगर आगे भी इसी तरह दो-तीन दिनों में मौसम बारिश बाबा के कारण बछरावां सताओ ऊंचाहार सालों में गेहूं की बहुत सारी फसल नीचे गिर गई सर हो सरसों और अरहर की फसल को भी नुकसान हुआ है इसको इसी कारण किसानों के चेहरे पर चिंताएं साफ समझ में आ रही है

विकासखंड की ग्राम सभा मऊ में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रविवार को खेल मैदान पर चल रहे मऊ मुरैनी सिकंदरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच महाबलगंज और मुसहा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महाबलगंज ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बैटिंग के लिए मुसहा के कप्तान रामहेर को आमंत्रित किया। इस मैदान में बैटिंग करने उतरी मुसहा की टीम के खिलाड़ियों ने कुल 78 रन बनाए और 11वें ओवर में टीम ऑल आउट हो गई।

विकासखंड क्षेत्र के कोटवा मोहम्मदाबाद और सिरसा गांव सभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही युवा चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा के प्रभारी जन्मेजय सिंह ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को नए मतदाता बनाने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव और घर-घर जाकर युवाओं को प्रेरित करने की बात कही।

बछरावां विकासखंड की ग्राम सभा रानीखेड़ा में गांव चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। रविवार को विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा रानीखेड़ा तथा बहादुर नगर सहित आसपास की कई ग्राम सभाओं में भ्रमण कर जनता के बीच हाल-चाल जाना गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष जी बी सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के निर्देशन पर गांव चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें हल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

कस्बे में एक वाहन स्टैंड की नीलामी कर कर तीन-तीन वाहन स्टैंड चलाए जा रहे हैं। जिन पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध में संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के एक व्यापारी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इन वाहन स्टैंड को हटाने एवं अवैध वसूली को बंद करने की अपील की थी। जिस पर डीएम ने अवैध संचालित स्टैंड को बंद करने का आदेश भी दिया था। किंतु जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी इस अवैध वाहन स्टैंड को नहीं हटाया जा सका। तथा कस्बे के बछरावां, इनौहोंना, हैदरगढ़ मार्ग के लिए वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। इन वाहन स्टैंड पर पेय जल से लेकर वाहन खड़े होने तक की सुविधा नहीं है। मानकों को ताख पर रखकर संपूर्ण कस्बे में डग्गामार वाहनों का मकड जाल फैला हुआ है।

रायबरेली| चुनाव लोकसभा प्रभारी पीयूष मिश्रा ने बताया कि चुनाव के पहले तैयार होने वाले संकल्प पत्र व 2047 तक विकसित देश बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय पहल शुरू की है, 3 मार्च से लेकर 15 मार्च तक अगर कोई व्यक्ति अपने जनपद की समस्या बताना चाहता है तो वह अपने जिले की समस्या को लिखकर सुझाव पेटिका में डाल दे सुझाव पेटिका जनपद की पांचों विधानसभाओं में रखी जाएगी, जिसके कलेक्शन के लिए रायबरेली जनपद को दो वैन दी गई है यह वैन जनपद के सभी पांचों विधानसभा में जाकर सुझाव पेटिका कलेक्शन करने के बाद उनको दिल्ली ले जाया जाएगा इसके बाद सुझावों के आधार पर भाजपा अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।

विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों से हो रही बे मौसम बारिश एवं तेज हवाओं की मार से क्षेत्र का अन्नदाता बेहाल और हताश हो गया है। कई महीनो के अथक परिश्रम एवं हजारों रुपए की लागत से उगाई गई फसल जब बे मौसम बारिश के कारण धराशाई हो जाती है। तो तस्वीरों में दिख रहा अन्नदाता ऐसी स्थिति में ही दिखाई पड़ता है। क्षेत्र के किसाने की माने तो उनका कहना है, कि लगातार दो दिनों से हो रही बे मौसम बारिश से हमारे गेहूं की फसल एवं सरसों की फसल का भारी नुकसान हो रहा है। जहां गेहूं की फसल पकने की कगार पर है, तो वही सरसों की फसल कटाई व मडाई की कगार में है। अगर बारिश और हवाएं ना रुकी तो हम सभी की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।