रायबरेली, नायब तहसीलदार महाराजगंज ऋतुराज नगर निलंबित राजस्व मामले में उदासीनता के चलते हुई कार्रवाई। राजस्व परिषद अध्यक्ष हेमंत राव की समीक्षा में सामने आई हकीकत, राजस्व परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर एसडीएम महाराजगंज ने की कार्यवाही।

डी ह रायबरेली, विकास क्षेत्र रो खा गांव में पीडीए पखवाड़ा पूरे जोरों सोरों खरोश के साथ मनाया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के अलावा सैकड़ो की संख्या में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सम्मिलित हुए ।

सलोन रायबरेली, रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले क्षेत्र के ग्राम खाती यारा निवासी सर्वे स मौर्य पुत्र रवि शंकर और विपक्षी अरमान पुत्र मोहम्मद शकील से रास्ते के भी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई गई।

मौनी अमावस्या को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है रायबरेली के गेगासों गंगा तट पर स्थित माता संकटा धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है माता गंगा के स्नान कर श्रद्धालु माता संकटा के दर्शन कर रहे हैं माना जाता है कि मौनी अमावस्या के पर्व पर पर गंगा स्नान कर माता संकट के दर्शन करने से परिवार में सुख शांति बनी रहती है इसी को लेकर दूर-दूर से भक्ति माता संकटा मंदिर में पहुंच रहे हैं और परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं वहीं सुरक्षा को लेकर के भी पुलिस बल गंगा घाटों पर तैनात किया गया है जिससे कोई घटना ना हो सके

Transcript Unavailable.

रायबरेली जिले के डालमो कोटवाली इलाके में दीनागंज गांव के पास एनटीपीसी गैंग नहर पर बना पुल पिछले कई वर्षों से जीर्ण - शीर्ण स्थिति में है , जिससे पुल से गुजरने वाले लोगों में गुस्सा है । गाँव का वातावरण बना हुआ है , वास्तव में , हम आपको बताते हैं कि यह दर्जनों गाँवों को पुल से जोड़ने का काम करता है । प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं । ग्रामीणों ने यह बात कई बार स्थानीय विधायक , नेताओं और अधिकारियों को बताई ।

रायबरेली में ऑनलाइन भैंस खरीदने वाला दूधिया साइबर ठगी का शिकार हो गया है। दूधिये से साइबर ठगों ने दस हज़ार झटक लिया है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है। यहां के रहने वाले सुनील कुमार अपने गांव में दूध का व्यापार करते हैं। सुनील अपने तबेले में भैंस की संख्या बढ़ाना चाहते थे। उसी दौरान उन्होंने मोबाइल पर किसान भाइयों डेरी फार्म नाम के यूट्यूब चैनल पर दुधारू भैंस देखी थी। चैनल पर इन भैंसों को ऑनलाइन खरीदने के लिए स्क्रीन पर दिये गए नंबर से संपर्क करना बताया गया था। सुनील ने दिये गये नंबर पर संपर्क किया तो शुभम नाम के व्यक्ति ने ख़ुद को जयपुर का व्यापारी बताते हुए भैंसों का रेट बताया। शुभम ने बताया कि उसके पास अच्छी नस्ल की भैंस उपलब्ध है जो दिन में 18 लीटर तक दूध देती है। साइबर ठग शुभम ने भैंस की कीमत 55 हजार रुपए बताई। साइबर ठग ने व्हाट्सऐप पर भैंस की तस्वीर भी भेज दी। सुनील ने इसे खरीदने की इच्छा जताई तो साइबर ठग ने दस हज़ार रुपये एडवांस मांगा। उसने कहा कि दस हज़ार मेरे अकाऊंट में भेज दो बाकी रकम भैंस डिलीवर होने के बाद देना। इसके बाद सुनील ने साइबर ठग शुभम के खाते में दस हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन जब भैंस नहीं आई तो उसने शुभम को फोन किया। साइबर ठग शुभम ने कहा पच्चीस हज़ार और भेजो तब भैंस मिल पाएगी। इसके बाद सुनील कुमार को शंका हुई कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर एसपी अभिषेक कुमार ने मामले में कोई ऐक्शन लिया या नहीं यह जानने ले। लिए सीयूजी नंबर पर काल की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के पूरे गोन्द्वारा के रहने वाले नरेंद्र कुमार व साठिका मजरे भुएं मऊ गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि ऊंचाहार के गोकना गांव के रहने वाले लक्ष्मीकांत शुक्ला ने उन्हें एनटीपीसी में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपये ले लिए और उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व गेट पास भी बनाकर दे दिया,जब एनटीपीसी के अंदर गए ,तो सीआईएसएफ के जवानों ने कार्ड देखा और लेटर देखकर तत्काल फर्जी बता दिया।वही कोतवाली प्रभारी आदर्ष सिंह ने कहा की पीड़ितों के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है।आरोपी लक्ष्मीकांत शुक्ला की तलाश की जा रही है।जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही।की जाएगी।