प्राइमरी विद्यालय महरौरा में लंच में समय खेलते बालिका फिसल कर गिरने1 से घायल हो गई तथा उसका हाथ टूट गया है। कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा हिमांशी की जब रोने और चिल्लाने की आवाज अध्यापकों ने सुनी तो देखा कि बालिका घायल हो चुकी थी। जिसकी सूचना पारिवारिक जनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन बछरावां अस्पताल लेकर आए । जहां बालिका का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Transcript Unavailable.

बांदा बहराइच मार्ग पर अज्ञात कार स्विफ्ट डिजायर के द्वारा साइकिल सवार पिता और पुत्री को टक्कर मार दी गई। हादसे में दोनों गंभीर अवस्था में घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया है। अघौरा निवासी सुखराम पुत्र देवता दीन उम्र 52 वर्ष अपनी पुत्री ममता उम्र 23 वर्ष को लेकर साइकिल से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हुए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

गुरुवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम सब्जी गांव के बच्चों के बेर तोड़ने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से घर में घुसकर पीट दिया। मारपीट की सूचना पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से दी है। पुलिस के द्वारा घायल हुई युवती का इलाज व मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

बछरावां गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास प्रथम पाली में कक्षा 10 का विज्ञान का पेपर होना था। परीक्षार्थियों की भीड़ 7:00 बजे से ही विद्यालय के बाहर इकट्ठा होने लगी पर शिक्षकों के देर से पहुंचने से परीक्षार्थियों को उनका इंतजार करना पड़ा। जब परीक्षा केंद्र पर शिक्षक परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए पहुंचे, तो परीक्षार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई। लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे परीक्षा केंद्र होने से हाईवे की पटरी पर परीक्षार्थियों की भीड़ चेकिंग के लिए खड़ी रही। वही एक अभिभावक ने बताया कि विद्यालय हाईवे के किनारे मौजूद है। ऐसे में यदि शिक्षक समय से नहीं आएंगे, तो सड़क की पटरी पर खड़ी परीक्षार्थियों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है।

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय उमरपुर गांव में मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोगों को चोटे आए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। गांव निवासी शशि भूषण पुत्र शीतला प्रसाद अपने घर वापस आ रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाली कमला देवी पत्नी लाल बहादुर भी पहुंच गई। दोनों में मेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के बगल में ही खेत होने के चलते आवाज सुनकर शशि भूषण की मां प्रयागा तथा परिवार की ही नैंनसी खेतों पर पहुंच गई । इतने में कमला देवी ने हसिया से हमला कर दिया जिसमें शशि भूषण तथा नैंनसी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बछरावां अस्पताल पहुंचाया, तथा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बछरावां कस्बे की महाराजगंज रोड पर स्थित समाधानेश्वर मंदिर के निकट चोरों के द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया। जिसमें नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा निवासी राम सुमिरन अपने परिवार के साथ बीती रात एक निमंत्रण में गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। और वहां पर रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा₹500000 के जेवर चोरों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी गई। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश जारी कर दी गई है।