रायबरेली जनपद के रेलवे स्टेशन पर एक और पैदलपुर का निर्माण किया जाएगा इसके लिए रेलवे के इंजीनियर विभाग के जुड़े स्थानीय अधिकारियों के द्वारा वाहन की माप जो कराई गई पैदल पल्प बनने के दौरान आने वाली दिक्कतों का भी कामयाब पता लगाया गया सारी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिसे अपने ऊपर के अधिकारियों को भेजा जाएगा अफसर की मोहर लगने के बाद या काम शुरू होने पर की पूरी उम्मीद रेलवे स्टेशन पर दो पैदल पुल बने यह दोनों पुल स्टेशन के मुख्य भवन से दूर यानी प्लेटफार्म के किनारो पर बने इससे स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को लंबा चक्कर लगाकर प्लेटफार्म बदलना पड़ता है स्टेशन की मुख्य भवन के पास यानी प्रवेश द्वार के निकट ही तीसरा पैदल पुल बनाने का निर्णय लिया गया है

नगर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गेट के पास लगी राज्य सरकार की होर्डिंग में लगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की लगी फोटो को कालेज के प्राचार्य ने कर्मचारियों द्वारा तोड़वा कर नाले में फेकवाया गया

रायबरेली, जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने स्थाईऔरअस्थाई गौशालाओं के निरीक्षण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक की।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जीरो टार लेंस का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे सरोवर बनाने में भले ही अपने नियम बना रहे हो। उत्तर प्रदेश सरकार के सभी दावे रह जा रहे हैं। ग्राम पंचायत चिलौला भगरिया में सरोवर पीले ईट और बालू का सरोवर तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रायबरेली मोबाइल वाणी की टीम पहुंचने से ग्रामीणों ने निर्माण कार्ड का विरोध किया जेपी यादव,सुनील कुमार यादव, अमरेंद्र यादव, सिद्धनाथ एडवोकेट आदि लोगों ने निर्माण कार्य का विरोध किया।

बीडीसी संजय बाबा का उत्तम कार्य

रायबरेली। अमावा निवासी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव तथा पूरे रायबरेली जिले की जनता की मांग के चलते भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले तथा  केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा रायबरेली के अमावा ब्लाक स्थित अति प्राचीन एवं सिद्ध झारखंडेश्वर मंदिर के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यकरण  हेतु ज्ञापन दिया । केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पत्र पर आदेश करते हुए बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट एवं एस्टीमेट मांगा है, तथा रिपोर्ट के प्राप्त होते ही वह केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से झारखंडेश्वर मंदिर के  जीर्णाेद्धार एवं सौंदरीकरण के एस्टीमेट को स्वीकृत करेंगे। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंडेश्वर मंदिर की बहुत बड़ी मानता है तथा यहां पर साल में लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं तथा उनके द्वारा यह कार्य करने से उनको भी महान पुण्य प्राप्त होगा।

रायबरेली जिले के कठघर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को राहत मिलने का नाम नही ले रही है।कभी लाईन मे खराबी तो कभी उपकरण फूंकने की समस्या से ग्रामीण जूझते नजर आ रहे है।विद्युत उपकरण जलने के कारण 50 से अधिक गांवों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।दरअसल आपको बता दे कि कठघर चौराहे के पास विद्युत पोल को अज्ञात वाहन की टक्कर से टूट गया।जिसके बाद 50 गांव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।वही ग्रामीणों ने बताया की तत्काल हम लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन विद्युत व्यवस्था बहाल नही कराई गई ,जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।वही एसडीओ राम भजन ने बताया की विद्युत पोल टूटने के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी ,लेकिन अब पोल लगवा दिया गया है।विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है ।

ऊंचाहार नगर ,ऊंचाहार देहात ,पट्टी रहस्य कैथवल के रास्ते कल्याणी घाट के निकट गंगा मां में मिलाया गया एनटीपीसी का ये नाला जहां गंगा मां के निर्मल जल को दूषित करता वही गंगा मां के जल को अमृत मानकर पान करते श्रद्धालु