महाराजगंज रायबरेली, विकास क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई चौराहे पर मीना से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से बने गड्ढे के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं राहगीर ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

शिवगढ़ (रायबरेली) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत महराजगंज हैदरगढ़ रोड से जुडा 5 किमी लम्बा दरियावगंज सम्पर्क मार्ग कागजों पर तो बन गया है किन्तु हकीकत यह है यह सम्पर्क मार्ग अभी भी गड्ढों में तब्दील है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण कन्हैया लाल, उमेश कुमार ,दीपक ,बब्बू ,रामचंद्र ,सुरेंद्र लाल ,शैलेंद्र राजपूत आदि लोगों का आरोप है कि सड़क बनी नहीं और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बोर्ड लगा दिया गया। आलम यह है कि कार्य पूर्ति का बोर्ड 6 माह पहले ही विभाग द्वारा लगा दिया गया है। लोगों ने कई जगह शिकायत भी की लेकिन कोई जांच नहीं हुई। लगाए गए बोर्ड में प्रारम्भ होने की तिथि 30.01.2023 से पूर्ण तिथि 29.1.2024 दिखाई गई है। साथ अनुबंधित लागत 5 करोड़ 24 ला‌‌ख 44 हजार रुपए दर्शाई गई है। जबकि सड़क पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील है। इसकी जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है यदि जल्द जांच नहीं हुई तो जिला अधिकारी के यहां पहुंच कर शिकायत करेंगें। जेई गौतम सिंह यादव ने बताया कि जो ठेकेदार है उनके पास कई जिलों का काम है दूसरी जगह का काम खत्म होने के बाद इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड पहले लगाया गया है। कार्य समय से नहीं शुरू हुआ जिसको लेकर ठेकेदार को नोटिस भी जारी की जा चुकी है।

रायबरेली शहर के घंटाघर से चंद कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन से बेलीगंज को जोड़ने वाली सड़क की हालत बत से बत्तर है। ऐसा लगता है सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है इस गड्ढो में तब्दील सड़क को देख कर यह साबित करता है कि रायबरेली जनपद में कितना विकास हुआ है। सड़क से आए दिन हजारों राहगीरो का आवागमन रहता है। और आए दिन बड़े-बड़े हादसे का दावत देता है और रायबरेली जनपद के नगर पालिका व संबंध आला अधिकारियों के भी नजर में है लेकिन अधिकारियों का ध्यान कहां है यह एक बड़ा सवाल

रायबरेली जनपद के सरेनी विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेमौरा के ग्रामीणों ने सड़क और पेय जल की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है। पिछले दिनों सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया। शहीद के नाम पर सड़क और द्वार बनाए जाने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला था शहीद के भाई बीरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज तक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी का संकट है आने जाने का मार्ग खस्ताहाल है। लेकिन कोई प्रयास न तो कोई नेताओं की ओर से किया गया और न ही अधिकारियों की ओर से। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी लोक सभा चुनाव में पूरे गांव के लोग मतदान बहिष्कार करेंगे। भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और बहिष्कार का एक स्वर में समर्थन किया।इस मौके पर मुख्य रूप से सरोज सिंह,हरिनाम सिंह,राजेश सिंह, मन बोध सिंह, भाना सिंह एवम मनोज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रायबरेली जिले में सड़को पर डग्गामार वाहनों की भरमार है।आपको बता दे कि एआरटीओ प्रवर्तन और पुलिस प्रशासन डग्गामार वाहन के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रहे हो,लेकिन ऊंचाहार विधानसभा में सड़कों पर धड़ल्ले से यह वाहन चलते हुए नजर आ रहे है।यही नही यात्रियों को भी इन्ही वाहनों से मजबूरी में यात्रा करनी पड़ रही है।जबकि दर्जनों की संख्या में चल रहे अवैध डग्गामार वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।लेकिन स्थानीय प्रशासन के साथ ही एआरटीओ प्रशासन भी पूरी तरह कार्यवाही करने के बजाय मौन है।

रायबरेली शहर के घंटाघर के पास बैलीगंज स्थित बुक मार्केट के पीछे एक अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है आपको बता दें कि रायबरेली विकास प्राधिकरण की अवर अभियंता से सेटिंग करके आधी रात छत डाली जा रही थी। पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे तो वाहनों को सीज कर दिया है हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रायबरेली जिले के डालमो कोटवाली इलाके में दीनागंज गांव के पास एनटीपीसी गैंग नहर पर बना पुल पिछले कई वर्षों से जीर्ण - शीर्ण स्थिति में है , जिससे पुल से गुजरने वाले लोगों में गुस्सा है । गाँव का वातावरण बना हुआ है , वास्तव में , हम आपको बताते हैं कि यह दर्जनों गाँवों को पुल से जोड़ने का काम करता है । प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं । ग्रामीणों ने यह बात कई बार स्थानीय विधायक , नेताओं और अधिकारियों को बताई ।

रायबरेली बाइक अनियंत्रित होकर टूटी हुई पुलिया से टकराई, बाइक सवार एक की मौके पर मौत एक गंभीर मृतक संजय उम्र लगभग (21) अपने साथी अवधेश के साथ खालेगांव लेने जा रहा था दवा रास्ते में खालेगांव के पास टूटी हुई पुलिया से अनियंत्रित होकर टकराई बाइक एंबुलेंस की सहायता से दोनों को पहुंचाया गया सीएच सी बछरावां बछरावां कोतवाली क्षेत्र के खाले गांव के पास की घटना