बछरावां कस्बे की परीक्षा केंद्र में सकुशल सुरक्षा व्यवस्था के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। आज दिनांक 29 फरवरी को सुबह कक्षा 10 के विज्ञान का पेपर संपन्न हुआ तथा द्वितीय पाली में इंटर के छात्रों का मैथ का पेपर संपन्न हुआ। सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा कराई जाने हेतु पूरी तैयारी की गई है।

ऊंचाहार रायबरेली । 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न कराई गई थी जिसमें हजारों की संख्या में ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के परीक्षार्थी शामिल हुए थे । जिनके भविष्य को देखते हुए ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर सादर अवगत कराया है ।की परीक्षा केंद्रों में दोनों पाली की परीक्षा में धांधली हुई है। तथा पेपर के पहले ही पेपर लीक होकर मोबाइलों पर वायरल कर दिया गया है । उक्त धांधली को लेकर पूरे प्रदेश में निरंतर तैयारी कर रहे, अभ्यार्थियों में आक्रोश है । अतः आपसे अनुरोध है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की जांच कराते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए तदुपरांत निष्पक्ष परीक्षा शीघ्र कराई जाए ।

बछरावां क्षेत्र के अंदर कई विद्यालयों में आज हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम के साथ छात्रों ने परीक्षा दी। 22 फरवरी गुरुवार को प्रथम पाली में परीक्षाएं कक्षा 10 के छात्रों ने दी तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। सरकार की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी विद्यालयों में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न हो रही है। प्रथम पाली में कक्षा 10 के छात्रों ने हिंदी के पेपर दिया तथा द्वितीय पाली में कक्षा 12 के छात्रों ने भी हिंदी का ही पेपर की परीक्षा दी।

बछरावां रायबरेली उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी से हाई स्कूल की प्रथम पाली में वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बछरावां क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर परीक्षा केंद्र में बने केंद्र प्रभारी ने सारी व्यवस्थाएं बुधवार शाम को पूरी कर ली गई है। बृहस्पतिवार सुबह की प्रथम पार्टी में कक्षा 10 के छात्रों के द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। तथा द्वितीय पाली में कक्षा 12 के छात्रों के द्वारा परीक्षा दी जाएगी।परीक्षार्थी अपने-अपने प्रवेश पत्र लेकर एक दिन पहले ही रूम नंबर, सीट नंबर देखने के लिए पूरा दिन परीक्षा केंद्र पर आते जाते हुए नजर आए।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल राजपूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोबारा परीक्षा कराई जाने की अपील की है। सपा विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में परीक्षा में बैठे अभ्यार्थियों व उनके परिवार के दर्द को मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। विधायक ने पत्र में लिखा है ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम वर्गीय परिवारों में अपने बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही बनता देखना एक बड़े सपने जैसा होता है। जिससे परिवार के लोग अपने बच्चों को कड़ी मेहनत व पैसा लगाकर हजारों लाखों रुपए बहन कर परीक्षा तक पहुंचाते हैं। इस पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री महोदय जी के द्वारा संबंधित असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश करके उनके विरुद्ध कठोरता कार्यवाही करने की कृपा करें तथा छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुनः परीक्षा कराई जाने हेतु निवेदन करता हूं।

बछरावां कस्बे ने स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में बछरावां पुलिस भर्ती 2024 की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जिसमें दो दिवसीय परीक्षा संपन्न हुई। आज परीक्षा के दूसरे दिवस में कस्बे के अंदर परिस्थितियों का जन सैलाब देखने को मिला दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास पेपर छुटने के बाद एक साथ सभी परीक्षार्थियों के निकलने के समय पूरे कस्बे में जाम की स्थिति बन गई। प्रशासन की कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम को खुलवाया जा सका।

जनपद रायबरेली में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिनों में दो पारियों में यह परीक्षा आयोजित कराई गई शहर के लगभग लगभग प्रत्येक स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई गई परीक्षा है जहां एक तरफ परीक्षा हुई उसके अलावा परीक्षा छूटने के पश्चात आवा घमंड बिल्कुल जाम सा हो गया था शहर के व्यस्ततम चौराहे जैसे बस स्टेशन तथा पुजवा सिविल लाइन डिग्री कॉलेज रेलवे स्टेशन सुपर मार्केट आज में घंटों जाम लगा था पुलिस वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम से लोगों को छोड़कर दिलवाया कई कंट्रोल रूम भी बनाए गए अधिकारियों ने सभी परीक्षा केदो का ज्यादा लिया बच्चों से भी बातचीत हुई उनका भी सिपाही बनने का सपना पूरा हो सकता है जिसमें से कई लोग इसमें से सिपाही बनेंगे

शनिवार को बछरावां थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार सिंह पुलिस भर्ती परीक्षा में गुरबक्श गंज क्षेत्र में बनाए गए सेंटर पर अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही रायबरेली सेमरी मार्ग स्थित डाकिया चौराहे के पास पहुंचे, कि सामने सड़क पर घूम रहे मवेशी से बाइक टकरा गई। हादसे में राजेश कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल दरोगा राजेश कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बछरावां पुलिस भर्ती में परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के मद्दे नजर आई जी तरुण गाबा लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल रायबरेली के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 17 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती की परीक्षा के प्रथम दिवस की प्रथम पाली की परीक्षा को शांतिपूर्वक तथा नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के उद्देश्य से बछरावां में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण परीक्षा केंद्र के बाहर हाईवे के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई पड़ा। परीक्षा केंद्र के सामने से जाने वाले मार्ग पर किसी बड़े वाहन के आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।