जैसा की आपको पता ही है की वसंत ऋतू को ऋतुओं का राजा कहा जाता है और वसंत पंचमी का त्यौहार भी वसंत ऋतू में ही मनाया जाता है जी हां दोस्तों बसंत पंचमी मुख्य रूप से प्रकृति और भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ त्योहार है, जो बसंत के आने तथा ठंडी के जाने का संकेत देता है,जब फूलों पर बहार हो , जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं, खेतों में सरसों और आमों के पेड़ों पर बौर आने लगते हैं तब वसंत पंचमी का त्योहार आता है।बसंत उत्सव बसंत ऋतु की ताजगी एवं खूबसूरती का उत्सव होता है इसका आगमन सभी के मन में एक अलग ही तरह की सकारात्मक ऊर्जा भर देता है। यह खुशियों के साथ-साथ शिक्षा, ज्ञान और समृद्धि का भी त्योहार है। इस दिन शहरों ,गांवों ,टोलो और कस्बों में सभी लोग खास कर नवयुवक और विद्यार्थीगण छोटे छोटे बच्चे माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं.तो आइये हम सब भी इस खुशनुमा ऋतू और उत्सव का आनंद उठाये। साथियों आप सभी को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

नसीराबाद रायबरेली, श्रीमद् भागवत कथा के बाद विशाल भंडारा संपन्न हुआ । जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, छतोह ब्लॉक के बभनपुर पूरे रामदत्त दुबे में पंडित भवानी प्रसाद द्विवेदी और उनकी धर्मपत्नी शकुंतला द्विवेदी द्वारा आयोजित किया गया।

पूर्व प्रधान मीना शुक्ला द्वारा किया गया कन्याभोज का आयोजन 3000 से अधिक कन्याएं हुई महाकन्या भोज में शामिल शिवगढ़,रायबरेली। गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहिगवां में पूर्व प्रधान मीना शुक्ला, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी पवन शुक्ला द्वारा महाकन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया। कन्याभोज में शामिल 3000 से अधिक कन्याओं को पूड़ी, खीर,सब्जी का प्रसाद खिलाकर सभी को दक्षिण दिया गया। इस मौके पर पवन शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता - पिता का मान है, अभिमान है ,स्वाभिमान बेटियां। देवी का रुप, देवों का मान हैं बेटियां, घर को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां। बेटी से ही आबाद हैं सब घर परिवार,अगर न होती बेटियां तो थम जाता यह संसार। इस मौके पर प्रेम शुक्ला, दिव्यांश शुक्ला, दीक्षा शुक्ला, दिव्या शुक्ला, रूबी शुक्ला, साक्षी शुक्ला, पिंकू शुक्ला, प्रकाशनी शुक्ला, शोभावती शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझ मे जान है संविधान से ही भारत बना गणतंत्र इससे ही है हर नागरिक स्वतंत्र जी हा दोस्तों, गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो 26 जनवरी को मनाया जाता है। जैसा की आप सबको पता ही है कि आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस ख़ास मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया हैं। आज ही के दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। इस ख़ुशी के मौके पर देश के हर कोने मे ,प्रत्येक स्कूलों, कॉलेजों शैक्षिक संस्थानों के आलावा सभी कार्यालयो में झंडे फहराये जाते है और कई रंगारंग कार्यक्रम भी किये जाते हैं। विश्व भर में फैले हुए भारतीय मूल के लोग तथा भारत के दूतावास भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।,तो आइये शांति- सदभाव और पुरे हर्षोउल्लास के साथ इस गणतंत्र दिवस को मनाये ,साथियों ,मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी श्रोताओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं ।