रायबरेली । जिले में बेखौफ हुए अपराधी कानूनी व्यवस्थाएं हुई बेलगाम अपराधियों के खौफ से आम जनमानस में दहशत का माहौल मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के हमीर मऊ गांव के पास देर रात भंडारे से वापस आ रहे युवक को दबंगों ने गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जांच पड़ताल शुरू की है ।आपको बता दे पूरे सूबेदार के पूर्वा के रहने वाले अतुल प्रताप सिंह जलालपुर धई के पास खन्नी भीट गांव में हो रहे भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस अपने घर जा रहा था ।तभी पीछे से करीब आधा दर्जन दबंगों ने अतुल को रोक मारपीट की और उसके बाद उसे गोली मारकर घायल कर दिया । वहीं अतुल की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो दबंग वहां से रफू चक्कर हो गए । तत्काल लोगों ने घायल को अपने वाहन से दीन शाह गौरा सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । वहीं जिला अस्पताल में घायल अतुल का इलाज चल रहा है । जहां डॉक्टरों का कहना है ,कि अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है ।

जीगो के कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने गेहूं चावल समेत बच्चों के खेलकूद का सामान किया चोरी थाने में दी गई। तहरीर। सोमवार रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के भंडार कच्छ का ताला तोड़कर एमडीएम का राशन व बच्चों के खेलकूद की सामग्री पर कर दी गई स्मार्ट क्लास का भी ताला तोड़ा गया पर गनीमत रही की स्मार्ट टीवी बैटरी यूपीएस समेत अन्य सामान चोर नहीं ले गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शालिनी अवस्थी ने बताया की चोरी की घटना की जानकारी सोमवार विद्यालय खुलने पर हुई। जिसमें चार बोरी चावल व दो बोरी गेहूं एवं ₹3000 कीमत का खेलकूद का सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।

Transcript Unavailable.

बछरावां कस्बे की महाराजगंज रोड पर स्थित समाधानेश्वर मंदिर के निकट चोरों के द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया। जिसमें नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा निवासी राम सुमिरन अपने परिवार के साथ बीती रात एक निमंत्रण में गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। और वहां पर रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा₹500000 के जेवर चोरों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी गई। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश जारी कर दी गई है।

ऊंचाहार रायबरेली । कस्बे स्थित एक युवक को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल पता चला है। कि गिरफ्तार युवक के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरे सुरसती का पुरवा निवासी जगतपाल यादव को अवैध असलहे के साथ कस्बा स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।तलाशी लेने के दौरान उसके पास 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है । जिसे शुक्रवार को पुलिस में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा है ।इस बाबत कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।पहले भी उस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं ।

ऊंचाहार रायबरेली। अपने मौसी के यहां रह रहा मोहम्मद दाउद जब सरकारी अस्पताल दवा करने जा रहा था तभी अचानक घात लगाए दो आदमियों अपाची गाड़ी से आए और जबरदस्ती गाड़ी में किडनैप करके प्रयागराज जनपद के लिए गए जहां पुड़िया लेने के लिए रुके तभी मौका पाकर मोहम्मद दाउद अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। यह पूरा मामला जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र बस स्टॉप रफीक नगर वार्ड नं 7 का है । जब इसकी जानकारी पीड़ित दाउद की मम्मी ऊंचाहार कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी मोहम्मद हसन दीन शाह गौरा थाना गदागंज का रहने वाला है जिसके कहने से दो अज्ञात बाइक सवार ने मेरे बेटे को किडनैप करके मारा-पीटा और पास में लिए मोबाइल व 5 हजार नगद छीन कर कहीं ले जा रहे थे और मेरे बेटे को जान से मारने की पूरी साजिश विपक्षियों द्वारा किया गया था मौका पाकर मेरा बेटा भाग न जाता तो जान से मार देते पीड़ित ने ऊंचाहार कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई।