दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

रायबरेली । जिला पंचायत सभागार प्रथम पाली में विकासखंड अमावा और राही द्वितीय पाली में दीन शाह गौरा डलमऊ और जगतपुर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन किया गया मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में सभी जनप्रदयों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि एमएलसी जिला पंचायत अथवा राज्य सरकार से प्राप्त निधि से जनपद वासियों के विकास कार्यों को किया जाए उन्होंने कहा सभी जनप्रतिनिधि अपने -अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुने उसके निस्तारण हेतु हर प्रयास करें जनता की समस्याओं का निस्तारण करना ही हम लोगों का कर्तव्य है । क्योंकि जनता ने हम लोगों को चुना है । उन्होंने उपस्थित सदस्यों से जनपद को विकसित एवं समृद्ध बनाने हेतु चर्चा की है ।

Transcript Unavailable.

रायबरेली की गदागंज ब्लॉक दिन सागवाड़ा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और गांव के प्रधानों के बीच एक बैठक इस बैठक में सभी की सहमति से ग्राम पंचायत के विकास के लिए कई प्रस्ताव पास किए गए बहुत से विकास कार्य कराए जाने की लिए सभी लोग एक मत हुए जिसमें प्रमुख रूप से नाली मार खड़ंजा बनवाना इंटरलॉकिंग समेत के कार्य कराए जाएं इसमें मनरेगा योजना से और 15वें वित से धन लेकर कार्य कराया जाएगा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अशोक सर्जन बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि बाला समेत कई लोग उपस्थित रहे on

बछरावां विकास खंड की ग्राम सभा मदाखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन भानू के संगठन के द्वारा एक किसान पंचायत सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। तथा नए पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन में शामिल होकर किसानों तथा संगठन के लिए काम करेंगे। बैठक के इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर क्षेत्र में किसान संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। प्रमुख रूप से आवारा पशु तथा सिंचाई के लिए बिजली की समस्या अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पी0डी0ए0 पखवाड़ा के 15वें दिन सदर विधान सभा क्षेत्र सदर रायबरेली के सिधौना अमावां एवं तिलिया कोट में जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि भाजपाराज में विकास के नाम पर चल रही योजनाओं से लोगों को गुमराह किया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास के नाम पर इस वित्तीय वर्ष में जनपद के पात्रों को एक भी पी0एम0 आवास नहीं दिया गया है। भारत संकल्प यात्रा में सिर्फ पिछले वर्षों के लाभार्थियों को चाभी देकर गरीबों को धोखा दिया जा रहा है। मनरेगा योजना में कार्य कर रहे रोजगार सेवकों महीनों से मानदेय एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है गरीब मजदूर दुःखी होकर रोजार की तलाश में दूसरे प्रदेशों के तरफ पलायन कर रहे है। आवारा जानवरों से राहत हेतु गौआश्रय केन्द्रों का स्थायी निर्माण नहीं हो रहा अस्थायी केन्द्रों से जानवर बाहन निकल जा रहे हैं गौआश्रय केन्द्रों में मृत जानवरों के निस्तारण हेतु भुगतान की कोई व्यवस्था न होने के कारण आस-पास संक्रामक रोग फैल रहे हैं।

महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का ब्लॉक परिसर में चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए पड़े मतों में रामसमुझ अध्यक्ष पद की बाजी मारी, तो वही महामंत्री पद के लिए राम बहादुर विजई हुए। राम सजीवन यादव एवं रामसमुझ के बीच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें सफाई कर्मियों ने वोट डाला राम सजीवन यादव को 20 वोट तथा रामसमुझ को 41 वोट मिले। जिसके चलते रामसमुझ को विजई घोषित किया गया। महामंत्री पद के लिए कृष्ण कुमार और राम बहादुर में टक्कर हुई जिसमें कृष्ण कुमार को 20 मत मिले, तथा राम बहादुर को 41 मत प्राप्त हुए। जिसमें राम बहादुर को महामंत्री पद के लिए विजई घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष राम बहादुर बनाए गए एवं संगठन मंत्री मनोज कुमार को पद दिया गया। चुनाव के इस मौके पर सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।