थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम दोस्तपुर में बीमारी से तंग आकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू शर्मा पुत्र रामदास शर्मा विगत काफी दिनों से उसका इलाज लखनऊ के नूर मंजिल हॉस्पिटल से चल रहा था। जिससे परेशान होकर शनिवार सुबह अपनी स्कूटी लेकर कहीं गया हुआ था ।और वापस आते ही , युवक के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। जानकारी परिजनों को होते ही बछरावां अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस को जानकारी देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिट्टी ढुलाई में लगे डंफरो ने गांव की पक्की सड़कों को किया धराशाही क्षेत्र में इन दिनों बना है गंगा एक्सप्रेसवे और बाईपास जिसमें मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है जिसमें लगे डंफरो ने गांव की गलियों सड़कों के रास्ते मिट्टी ढलाई का कार्य करते हैं जिससे ऊंचा क्षेत्र के लगभग सभी गांव की तालाबों से मिट्टी खुदाइ का कर रहे हैं कार्य जिस कारण गांव की पक्की सड़कों को गढढो में कर दिया है तब्दील वहीं जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
बंदरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई पकड़ने की गुहार कोतवाली क्षेत्र के पर्सीपुर में सैकड़ो की संख्या में मौजूद बंदरों ने इतना आतंक मचा रखा है कि लोग अब घर से निकलने को भी डरने लगे हैं ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच की झुंड में अचानक कर देते हैं बंदर हमला ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायती पर देकर इन्हें पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ने की लगाई गुहार मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
गुरुवार शाम जोहवा हिसार की रहने वाली विवाहिता लक्ष्मी पत्नी रामखेलावन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके परिवरीजन राम हेतु पुत्र विभूति सौरभ व गौरव पुत्रगण इंदल, सुनीता पत्नी इंदल, इंदल पुत्र राम हेतु, कामिनी व सोनल बेवजह उसकी पिटाई कर दी। जब वह अपने दोनों बच्चों के साथ थाने आ रही थी तो गांव के पास ही रास्ते पर उन्होंने फिर से मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके बेटे रिवांशु व उसे गंभीर चोटे आई हैं। यही नहीं उसे पर झूठा चोरी का आरोप भी लगाया जा रहा है। उसका पति रामखेलावन पंजाब में नौकरी करता है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बछरावां पुलिस के द्वारा असनी मजरे राघवपुर के रहने वाले संजय गौतम पुत्र दयाराम गौतम की तहरीर पर पुलिस ने सजीवन व उसके बेटे के साथ ही संते निवासीगढ़ को कुमेदान का पुरवा थाना बछरावां पर मारपीट व अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। संजय के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक वह बाइक से बछरावां आ रहा था, तभी कूमेदान का पुरवा के पास उक्त लोगों ने अपनी बाइक उसकी बाइक को लड़ा दिया। फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे विरोध करने पर जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग फरार हो गए। मारपीट में उसका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कार्यवाही की जा रही है।
बच्ची का कंकाल गांव के बाहर बाग में मिला, कपड़े, हेयर बैंड से पिता ने की अपनी मासूम बच्ची की पहचान, पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवाशर्की गांव की घटना
ऊंचाहार रायबरेली । कस्बे स्थित एक युवक को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल पता चला है। कि गिरफ्तार युवक के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरे सुरसती का पुरवा निवासी जगतपाल यादव को अवैध असलहे के साथ कस्बा स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।तलाशी लेने के दौरान उसके पास 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है । जिसे शुक्रवार को पुलिस में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा है ।इस बाबत कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।पहले भी उस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
बांदा बहराइच मार्ग पर ठकुराइन खेड़ा के पास गिट्टी से लदा हुआ डंपर चालक को नींद आ जाने के चलते, अनियंत्रित होकर यूकेलिप्टस के पेड़ों की बाग में जा घुसा, गलीमत यह रही कि, पेड़ों के सहारे डंपर रुक गया। नहीं तो आगे खाई में पलट सकता था। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब बांदा से बछरावां की ओर गिट्टी लादकर डंपर आ रहा था। अचानक चालक को नींद आ गई, और डंपर अनियंत्रित होकर यूकेलिप्टस की बाग की तरफ दाहिनी तरफ घूम गया। जिससे कई पेड़ों को तोड़ते हुए आगे जाकर एक पेड़ के सहारे रुक गया। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।
हरचंदपुर पुलिस ने चार अभियुक्तों को मैं तमंचा हुआ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है जिन्हें एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक चार अभियुक्तों के द्वारा एक नाबालिक छात्रा को अगवा कर ले जा रहे थे। तभी शेरी के निकट पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से अभियुक्तों को धर दबोचा, जिनके पास से दो अवैध तमंचे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने में मुकदमा पंजीकृत एससी एस टी एक्ट अधिनियम तथा 3/25 शस्त्र अधिनियम, तथा पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
प्यारेपुर में हुई दिनदहाड़े अपहरण की घटना को लेकर कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने थाने में भी तहरीर
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के निकट दिनदहाड़े ई-रिक्शा रोक कर कार सवार बदमाशों ने छात्रा को अपहरण कर ले जा रहे थे। परंतु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिस मामले में कस्तूरबा गांधी के शिक्षकों के द्वारा तहरीर देकर मामले को दर्ज कराया गया है। घटना आज गुरुवार दोपहर की है जब कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा पेपर हो जाने के बाद ई रिक्शा में बैठकर अपनी सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी। प्यारेपुर के निकट पहुंचते ही ई-रिक्शा को ओवरटेक कर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने छात्रा को जबरन उठाकर कर में बैठा लिया। मौजूद लोगों ने घटना को देख सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना देने के बाद मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया। थोड़ी ही दूर जाने के बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त हुई। वही कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा थाने में तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।