शनिवार भोर पहर समय लगभग 2:00 बजे के आसपास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित जंगल मंगल ढाबा के पास रायबरेली की तरफ जाने के लिए ढाबा पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार ढाबा के पास पहुंचते ही खड़े हुए ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार के परखख्चे उड़ गए। कार में सवार तीन व्यक्ति गंभीर घायल हुए, जिन्हें एन एच आई की एंबुलेंस की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली बाइक अनियंत्रित होकर टूटी हुई पुलिया से टकराई, बाइक सवार एक की मौके पर मौत एक गंभीर मृतक संजय उम्र लगभग (21) अपने साथी अवधेश के साथ खालेगांव लेने जा रहा था दवा रास्ते में खालेगांव के पास टूटी हुई पुलिया से अनियंत्रित होकर टकराई बाइक एंबुलेंस की सहायता से दोनों को पहुंचाया गया सीएच सी बछरावां बछरावां कोतवाली क्षेत्र के खाले गांव के पास की घटना

रायबरेली में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहले मऊ गांव के पास बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेट से टकरा गई जिससे स्कॉर्पियो में सवार सात बाराती घायल हो गए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया गया जहां से चार बारातियों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बाराती की मौत हो गई और अन्य को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि पहरे मऊ से कल चौहानिया गांव बारात गई थी बीती रात बारात से वापस आने के दौरान रफ्तार अधिक होने के चलते हादसा हो गया

शेखपुर समोधा के पास शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास टूटी पुलिया होने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया के किनारे पड़े हुए पत्थरों से टकरा गया। घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर अवस्था में घायल हुए ,मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर अवस्था में घायल होकर जिला अस्पताल भेजा गया है। ग्राम गजियापुर के रहने वाले संजय पुत्र प्रताप उम्र लगभग 28 वर्ष अवधेश पुत्र रामकुमार उम्र लगभग 26 वर्ष अपनी बाइक से दोनों खालेगांव चौराहे पर दवा लेने के लिए जा रहे थे। इसी दरमियान मौरावा बछरावां मार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से दोनों हादसे का शिकार हो गए। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पश्चिम गांव चौराहे पर शुक्रवार सुबह 3:00 के आसपास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने होटल के अंदर रखा हुआ एक काउंटर में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए। थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम गांव चौराहे पर जहां पीड़ित अंकित चौरसिया पुत्र लोधेश्वर चौरसिया निवासी ग्राम पोस्ट पश्चिम गांव थाना बछरावां जनपद रायबरेली के द्वारा थाने में आज तहरीर देकर अवगत कराया गया है कि किराए के मकान में चौरसिया स्वीट हाउस व रेस्टोरेंट के नाम से एक होटल संचालित हो रहा है। होटल का काउंटर टीन सेट के नीचे रात को तिरपाल आदि से ढक कर रख दिया जाता है जबकि अज्ञात बाइक सवार लोगों के द्वारा लाठी डंडों से उसे तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया।

सलोन रायबरेली इस बार दिसंबर जनवरी माह में पड़ी कड़ाके की ठंड से लोग रहे परेशान वहीं छात्रों का स्कूल बंद थे। कड़ाके के ठंड और शीतलहर के कारण पशु पक्षियों रहे बेहाल जिनमें से ठंड से कुछ पंछियों की हुई मौत। सलों न क्षेत्र के बसंतगंज के पास मृत अवस्था में मिला एक पंछी।

एसडीएम लालगंज करेंगे नुनेरा ग्राम सभा की भ्रष्टाचार की जांच

रायबरेली, कांग्रेस के गढ़ के नाम पर जिला जाना जाता है जिसमें इस संसदीय क्षेत्र में से तीन बार छीन कर दूसरे को चलने का मौका मिला। जबकि 18 बार कांग्रेस के ही हाथ जीत हासिल होने पर कार्यकाल चलाने का मौका मिला जबकि भाजपा पार्टी के राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि भाजपा इस बार कांग्रेस के उखाड़ फेंकेगी।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र की कंपोजिट विद्यालय बाला में अज्ञात चोरों के द्वारा चैनल का ताला तोड़कर किचन के समान सहित दो टैबलेट लगभग ₹100000 का सामान चोरी कर लिया गया। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बाला के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जय गोपाल ने थाना हरचंदपुर में तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है ।उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा किचन में रखे चार भगोंने,दो गैस सिलेंडर आदि के अलावा कमरे में रखे हुए दो टैबलेट सहित लगभग ₹100000 का सामान चोरी कर लिया गया है।

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ मार्ग पर शारदा नहर के पास एक विशालकाय अजगर ग्रामीणों ने देखा जिसे देखकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए ।वही स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना वन विभाग की टीम को दी, वन विभाग की टीम जब तक पहुंचती तब तक अजगर उन्ही झाड़ियो में कहीं छुप गया। कड़ी मशक्कत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं मिली। जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, तथा दहशत का माहौल व्याप्त है।