कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार क्षेत्र की गढ़ी बाबूगंज निवासी गोलू पुत्र गंगाराम को सवैया तिराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से मौजूद चोरी किए गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अभियुकत के विरुद्ध कार्य करते हुए जेल भेजा जा रहा है ऊंचाहार से मोबाइल वाली की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
फरियादी बछरावां कोतवाली पहुंचकर सुनाइ अपनी फरियाद
रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ-द्रव्यों की बिक्री-तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जगतपुर व एसओजी-सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र केवलराम निवासी गिलौला बाजार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ,मनोज कुमार पुत्र ओमकार नाथ मिश्रा निवासी चन्दरावां थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच को कुल-494 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के चांदमऊ तिराहा जगतपुर रायबरेली रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय परमुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा-8/20/27 ए एन डी पी एस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहाहै। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके डीसीएम में मछली का दाना भरा हुआ था । उन्हे यह मादक पदार्थ छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति से मिला था जिसे वह दोनो लखनऊ में बेचने जा रहे थे। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जगतपुर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।
ऊंचाहार रायबरेली, जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत पुलिस, अधीक्षक के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ऊंचाहार थाना पर पंजीकृत भाoदoवी व आर्म्स एक्ट मैं अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र गंगाराम पटेल ग्राम बाबूगंज गटी को सोमवार 5 फरवरी को सांवरिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास एक जोड़ी पायल एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र चोरी किए गए ₹5000 वह बची गए करधनी से प्राप्त ₹2000 कल ₹7000 नगद और एक आदत अवैध चाकू बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से रेलवे के कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार सुबह 10:00 बजे के आसपास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बगाही मोड़ के निकट हाईवे के ऊपर कट होने के चलते संगम पुत्र सत्रोहन निवासी पहुरावा उम्र लगभग 35 वर्ष जो लखनऊ चारबाग के लोको में रेलवे के चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत था। रोज की तरह घर से निकलकर अपनी बाइक के द्वारा बछरावां जैसे ही पहुंचा, बाइक खड़ी कर रोड पार करते समय रायबरेली की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन के द्वारा उसे टक्कर मार दी गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि सिर तथा शरीर के परखच्चे उड़ गए। घटना को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके पारिवारिक जनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे पारिवारिक जनों में घटना को देख कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम मेहरबान खेड़ा में किसाने की तीन भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है। दिनांक 4/5 की रात मेहरबान खेड़ा मजरे शेखपुर समोधा गांव के रहने वाले पशुपालक राम प्रताप व राम बहादुर पुत्रगण बाबूलाल की तीन भैंस चोरों ने पार कर दी। जिसकी जानकारी 5 फरवरी सुबह 3:00 बजे के आसपास पशुपालक को जब हुई, जब वह अपनी भैंसों को चारा देने के लिए गया था। उसने अपनी भैंसे गायब देखी, देखते ही किसान हैरान हो गया । और इधर-उधर खोजबीन करने लगा। खोजबीन करने पर जब पता न चलने पर 112 पुलिस को फोन लगाया गया, परंतु फोन नहीं लगा। पशुपालकों के द्वारा बछरावां थाने पहुंचकर क्षेत्र में घूम रहे इधर-उधर कसाइयों पर आशंका जताते हुए नामजत तहरीर दी गई है।
रायबरेली नगर पालिका की अनदेखी का खामियाजा श्यामनगर के लोगों को झेलना पड़ रहा है तालाब की सीट नाली और नाली में भरने से वह चौक हो गए हैं जिसके कारण मोहल्ले में गली से लेकर घरों में गंदा पानी भरने से लोगों की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है समस्या से परेशान होकर मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया है
रायबरेली जिले की जगतपुर क्षेत्र कर बैंक का ठिकाना बनता जा रहा है यही वजह है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है 30 दिसंबर 2013 को कस्बे में एक महिला के साथ हुई घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है
रायबरेली जिले के ऊंचाहार पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने चोरी के मामले में शातिर चोर को नकदी औऱ जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह ने बताया की गढ़ी मजरे इटौरा बुजुर्ग में 29 जनवरी को चोरो ने बिट्टन देवी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।उसके बाद से चोर की तलाश की जा रही थी।आज मुखबिर की सूचना पर आज गांव के ही रहने वाले गोलू नाम के युवक को हिरासत में लिया गया जब पूछताछ की गई।तो उसने बताया चोरी करने की बात कुबूल की ,और उसके पास से 60 हजार नकदी और जवेरात बरामद किया गया,आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए लाख दावे कर रही है लेकिन डॉक्टर हैं जो सरकार की है आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला रायबरेली जिले के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर डॉक्टर समय से अपने कमरे में नहीं बैठते हैं जिसकी वजह से मरीजों को इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता है,अस्पताल आये मरीज़ो ने बताया की सुबह के 11 बज गए,लेकिन डॉक्टर साहब अभी भी नदारद है।वही जब इस मामले पर सीएचसी अधीक्षक प्रवेश श्रीवास्तव से बात की गई ,तो उन्होंने बताया की मामले की जानकारी मिली है। मरीज़ो के इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।