शुक्रवार शाम 4:00 बजे बाइक सवार राम सजीवन पुत्र रघुनाथ निवासी राती थाना निगोहा जनपद लखनऊ जो किसी काम से बछरावां की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह शेखपुर समोधा चौराहे के पास पहुंचे कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, और सड़क पर ही गिरकर घायल हो गए ।घायल रामसजीवन को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है।

महाराजगंज विकासखंड में एक फर्जी वाडा का मामला सामने आया है। जहां ग्राम प्रधान मुरैनी के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर बड़ा खेल किया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थी दीपू पासी पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम खेरवा पोस्ट मुरैनी के ग्राम प्रधान है। जब प्रधान को जानकारी हुई की तहसीलदार कोर्ट में संत बक्श सिंह बनाम जगतपाल का वाद विचाराधीन है। मुकदमा में प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर प्रमाण पत्र जारी किया गया है। महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रामबालक सिंह निवासी चंदाटीकर सरेनी वर्तमान निवासी डेपार मऊ मजरे मुरैनी द्वारा कूट रचित दस्तावेज बनाया गया था। जिसका उद्देश्य स्वर्गीय जगतपाल पुत्र प्रताप सिंह की चल अचल संपत्ति हड़प करने के नियत से फर्जी वाडा किया गया। जिसकी जानकारी होने के बाद ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित शिकायत थाने में की गई है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

न्यू स्टैंडर्ड सलेथू विद्यालय प्रांगण में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉक्टर शशिकांत शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती मां की पूजा के पश्चात कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने सभी गणमान्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा 12 के छात्रों द्वारा प्रबंधक महोदय को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कुरी गांव में दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया है पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

ऊंचाहार रेलखंड में क्षेत्र के गांव रजपाल का पुरवा के पास बने रेलवे गेट को रेलवे विभाग ने स्थाई रूप से बंद कर दिया , जिससे दर्जनों गांव का आवागमन प्रभावित हो गया है। गेट बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करके जमकर हंगामा काटा , और रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। ज्ञात हो कि ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड में क्षेत्र के अरखा गांव के सामने स्थित रजपाल का पुरवा के पास रेलवे गेट बना हुआ था। कई दशक से इस रेलवे गेट से आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों का आवागमन होता रहा है। अब रेलवे विभाग ने इस गेट पर दोनो ओर खंभा लगाकर आवागमन को रोक दिया । जिससे ग्रामीण अक्रोषित हो गए । शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य राम खेलावन मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण रेलवे गेट पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए काफी समय तक हंगामा किया । ग्रामीणों का कहना है कि इस गेट से आसपास के गांव पूरे रजपाल, पूरे शिव गुलाम , पनवारी , मछुवापुर , शुकुरुल्लापुर , दुबरियापुर समेत करीब दस ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन होता रहा है । रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण अब ग्रामीणों को करीब पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय करके आवागमन करना पड़ेगा । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि रेलवे गेट नहीं खोला गया तो हजारों ग्रामीण लखनऊ पहुंचकर सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे । इस मौके पर प्रमुख रूप से गौरी शंकर , प्रमोद कुमार , नागेंद्र यादव , अतुल कुमार , रिंकू सिंह , विमलेश कुमार , राम खेलावन , पप्पू , अखिलेश कुमार , विजयपाल और अमरनाथ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

रायबरेली जिले के विकास क्षेत्र सलोन स्थित कस्बे में भारी वाहनों के आवागमन से हाल ही में नवयुवक व्यवसाई की हुई मौत के बाद कस्बे में भारी वाहनों की नो एंट्री हो गई है। अब भारी वाहनों का आवागमन ग्रामीण अंचल के रास्ते से हो रहा है। रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग पर स्थित सलोन बाईपास की उसरी नहर माइनर सड़क से भारी वाहन आए दिन गुजर रहे। जिसकी वजह से सड़क तो गड्ढे में तब्दील हो ही रही है। ग्रामीण आंचल से आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि किसी न किसी दिन भारी दुर्घटना हो सकती है। उसरी नहर माइनर सड़क आधा दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाला रास्ता है। जिसमें उसरी रामीपुर, पृथ्वीपुर, माधवपुर निनैया सहित सलोन बाजार के सई नदी को पार कर स्कूली बच्चों , किसानों और आम राहगीरों का आवागमन बना रहता है। ऐसे भारी वाहनों का उसरी नहर माइनर सड़क पर आये दिन लगातार आवागमन से राहगीरों को काफी समस्या का सामना तो उठाना ही पड़ता है। भारी वाहनों के बोझ तले सड़क मार्ग गढ्ढों में तब्दील होता जा रहा है।और जिम्मेदार अंधे,बहरे और गूंगे बनकर भारी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के पूरे दक्षिणी गोसाई मजरे पुठाई गांव में कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल व्यपात है।आवारा कुत्ते ने ने महिला समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घर के पास अलाव ताप रही रामपति को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया,वही परिजनों ने रामपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं जहां इलाज के बाद घायल महिला को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।