सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लाख दावे करें कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहतर हो रही है। लेकिन लगातार अस्पतालों की अव्यवस्थाओं की खबरें उनके दावों की पोल खोल देती हैं। रायबरेली जिला अस्पताल में एक 8 साल की मासूम बच्ची जमीन पर तड़पती रही। लेकिन उसे एक स्ट्रेचर तक नहीं मिला। घटना बृहस्पतिवार के रात की है। बताया जा रहा है कि अमेठी जिले के शिव रतनगंज के जैदपुर के रहने वाली सरोज अपनी 8 वर्षीय बेटी निशा का उपचार कराने के लिए रायबरेली आई थी। यहां पर अचानक ही उसकी बेटी को झटके आने लगे। डॉक्टर ने उसकी जांच की। कुछ ना समझ आने पर उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद डॉक्टर व स्टाफ का रवैया लापरवाही भरा दिखा। मासूम बच्ची जमीन पर तड़पती रही लेकिन उसे स्ट्रेचर की सुविधा नहीं दी गई। किसी तरह मासूम की मां बच्ची को अपनी गोद में ही उठाकर ले जाती दिखी। मासूम की मां सरोज ने रोते हुए कहा कि डॉक्टर स्ट्रैचर नही दे रही थी। बच्ची की इस हालत में वह कैसे अपनी बेटी को कहीं एडमिट कराने ले जाये। इस खबर से जिला अस्पताल आने वाले रोगियों के साथ क्या सलूक किया जाता है यह मालूम चलता है।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कुरी गांव में दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया है पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

ऊंचाहार रेलखंड में क्षेत्र के गांव रजपाल का पुरवा के पास बने रेलवे गेट को रेलवे विभाग ने स्थाई रूप से बंद कर दिया , जिससे दर्जनों गांव का आवागमन प्रभावित हो गया है। गेट बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करके जमकर हंगामा काटा , और रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। ज्ञात हो कि ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड में क्षेत्र के अरखा गांव के सामने स्थित रजपाल का पुरवा के पास रेलवे गेट बना हुआ था। कई दशक से इस रेलवे गेट से आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों का आवागमन होता रहा है। अब रेलवे विभाग ने इस गेट पर दोनो ओर खंभा लगाकर आवागमन को रोक दिया । जिससे ग्रामीण अक्रोषित हो गए । शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य राम खेलावन मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण रेलवे गेट पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए काफी समय तक हंगामा किया । ग्रामीणों का कहना है कि इस गेट से आसपास के गांव पूरे रजपाल, पूरे शिव गुलाम , पनवारी , मछुवापुर , शुकुरुल्लापुर , दुबरियापुर समेत करीब दस ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन होता रहा है । रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण अब ग्रामीणों को करीब पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय करके आवागमन करना पड़ेगा । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि रेलवे गेट नहीं खोला गया तो हजारों ग्रामीण लखनऊ पहुंचकर सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे । इस मौके पर प्रमुख रूप से गौरी शंकर , प्रमोद कुमार , नागेंद्र यादव , अतुल कुमार , रिंकू सिंह , विमलेश कुमार , राम खेलावन , पप्पू , अखिलेश कुमार , विजयपाल और अमरनाथ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

रायबरेली जिले के विकास क्षेत्र सलोन स्थित कस्बे में भारी वाहनों के आवागमन से हाल ही में नवयुवक व्यवसाई की हुई मौत के बाद कस्बे में भारी वाहनों की नो एंट्री हो गई है। अब भारी वाहनों का आवागमन ग्रामीण अंचल के रास्ते से हो रहा है। रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग पर स्थित सलोन बाईपास की उसरी नहर माइनर सड़क से भारी वाहन आए दिन गुजर रहे। जिसकी वजह से सड़क तो गड्ढे में तब्दील हो ही रही है। ग्रामीण आंचल से आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि किसी न किसी दिन भारी दुर्घटना हो सकती है। उसरी नहर माइनर सड़क आधा दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाला रास्ता है। जिसमें उसरी रामीपुर, पृथ्वीपुर, माधवपुर निनैया सहित सलोन बाजार के सई नदी को पार कर स्कूली बच्चों , किसानों और आम राहगीरों का आवागमन बना रहता है। ऐसे भारी वाहनों का उसरी नहर माइनर सड़क पर आये दिन लगातार आवागमन से राहगीरों को काफी समस्या का सामना तो उठाना ही पड़ता है। भारी वाहनों के बोझ तले सड़क मार्ग गढ्ढों में तब्दील होता जा रहा है।और जिम्मेदार अंधे,बहरे और गूंगे बनकर भारी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह द्वारा समस्त कार्यों का निरीक्षण कर समस्त कर्मियों को सही से कार्य करने के निर्देश देते हुए लापरवाही पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। वहीं सफाई कर्मी को नाली के पास गंदगी दिखाते हुए 2 दिन के अंदर सब कुछ चाकचौबंद करने के लिए निर्देशित किया गया है। कोई कमी पाए जाने पर वेतन बाधित करने के साथ अन्य प्रतिकूल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया जाएगा। चादर सही से ना बिछी होने के मामले में वार्ड बॉय का वेतन रोकने के साथ-साथ उसके खिलाफ तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया दोश सिद्ध होने पर अन्य प्रतिकूल कार्यवाही अनुपालन में ली जाएगी।

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के पूरे दक्षिणी गोसाई मजरे पुठाई गांव में कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल व्यपात है।आवारा कुत्ते ने ने महिला समेत चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घर के पास अलाव ताप रही रामपति को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया,वही परिजनों ने रामपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं जहां इलाज के बाद घायल महिला को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।