रायबरेली 13 फरवरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बिसगवां मैदान,खीरो रायबरेली में 298 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इन जोड़ो का उनके धार्मिक रीतिरिवाजों से विवाह कराया गया। विवाह के उपरांत जोड़ों को आशीर्वाद और नया जीवन शुरू करने हेतु घरेलू सामान भी दिया गया। इस कार्यक्रम में हरचंदपुर से 28, लालगंज 3, सरेनी 6, बछरावां 102, महाराजगंज 43,शिवगढ़ 82 ,न0 प0 बछरावां 4, न0प0 महाराजगंज 1 और न0 प0 शिवगढ़ से 6 जोड़े पवित्र वैवाहिक बंधन में बध गए। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस विवाह का उद्देश्य वैवाहिक कार्यक्रमो में होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों जिनकी वार्षिक आय दो लाख से कम है उनके पुत्र और पुत्रियों का गरिमामय तरीके से विवाह संपन्न करना है। उन्होंने बताया कि इसमें विधवा और तलाकशुदा जोड़ों को भी शामिल किया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दुल्हन को पैंतीस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

ऊंचाहार ,रायबरेली ।सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जगह-जगह रोड के किनारे रोड पर खड़े ट्रक जिसे आए दिन दुर्घटना बनी रहती है। सरकार ने साफ शब्दों में जगह-जगह बोर्ड लगाकर आदेश कर दिया है कि रोड के किनारे वाहन न खड़े किए जाएं। जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को सुविधा मिल सके और दुर्घटना से बचा जा सके। परंतु वाहन चालक की मनमानी से ऊंचाहार में मदारीगंज से लेकर प्लाई फैक्ट्री तक दोनों तरफ ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुराने ट्रक होने के कारण ट्रक के पीछे रेडियम ना होने से रात के अंधेरे में पीछे से आ रहे है वाहनों को आगे खड़े वाहन को समझ ना मिलने से दुर्घटना होती रहती हैं। मुन्ना तिवारी ,अनिल पांडे,रोहित पंडे,अनूप पांडेय शिवमोहन यादव राम आधार पाल ने बताया कि रोड पर जगह-जगह ट्रक खड़े होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन्हें रोड पर खड़े होने से रोका जाए, जिससे दुर्घटना होने से बचाया जा सके।

ऊंचाहार रायबरेली,ग्राम सभा कमोली के पूरे राम दीन गांव में गांव का मुख्य रास्ता एवम क्षति ग्रस्त नाली की वजह से रास्ते में जल भराव बना रहता है जिससे आने जाने में हो रही समस्या का सामना कर रहे गांव के लोग बच्चो को स्कूल जाने में रास्ते की वजह से समस्या हो रही क्योंकि वाहन या स्कूल बस गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती बच्चे स्कूल ड्रेस पहन के मार्ग से नही आ जा पाते जिस वजह से ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार सूचना दिया गया परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही किसी के माध्यम से अभी तक हुई इस लिए विवश होकर समाचार पत्र का माध्यम अपनाया जिससे लोगों की सरकार तक पहुंच सके जिससे गांव का बुरा हाल पता चल सके।

ग्रामीणों ने‌ एन एच ए आई पर बगैर मुआवजा दिए घर तोड़ने का आरोप, भदोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुचरिया गांव का है मामला*

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खराब सड़कों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण के दिए निर्देश, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि शहर की प्रमुख 10 सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाएगा जिसके लिए लगभग 3 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसमें डिग्री कॉलेज चौराहे से लेकर जेल गार्डन रोड व जिला अस्पताल को जाने वाली सड़क के अलावा पुलिस लाइन चौराहे से पुलिस लाइन गेट तक जाने वाली सड़क शामिल है

लगने से दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया सीएचसी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फायर स्टेशन के पास का मामला

एनटीपीसी परियोजना ने मनाया अपना स्थापना दिवस देश की बड़ी कंपनियों में शुमार विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया 13 फरवरी 1992 को एनटीपीसी परिवार में शामिल होने के बाद परियोजना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा देश में विद्युत उत्पादन करने में एनटीपीसी का योगदान काफी बड़ा है