ऊंचाहार रायबरेली । बी करगढ चौराहा सलोंन रोड के बगल गड्ढे में फांसी गर्भवती गाय को स्थानीय निवासी तथा मीडिया कर्मी की मदद से एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय वरनवाल को फोन द्वारा सूचना दी गई मौके पर पहुंचे डॉक्टर अजय कुमार वरनवाल की टीम ने गाय का इलाज किया गया और गड्ढे ,में फसी गाय को बाहर निकला गया एवं बच्चा पैदा करवाया गया।स्थानीय लोगों और उप मुख्य चिकित्सा पशु अधिकारी ऊंचाहार के सहयोग से जिला पंचायत के वाहन द्वारा कान्हा गौ साला पट्टी रहस्य कैथवल भेजा गया इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद रहे फूलचंद जायसवाल पिंटू जयसवाल,संजय प्रजापति , सिंटू यादव, कई स्कूल के बच्चेआदि लोगों ने सहयोग किया गया।

रोहनिया ऊंचाहार । बुधवार के दिन भुवालपुर गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगवाया गया ट्रांसफार्मर विकरगढ़ से भुवालपुर रोड पर सोमवार के दिन रोड के बगल में लगा 100 केवी ट्रांसफार्मर खराब हो गया ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना विद्युत विभाग के रोहनिया जेई और एसडीओ को दी गई विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर 100 के.वी का नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया वहीं विभाग के इस कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर थी वही इस मौके पर अजय सिंह मेवालाल राम हर्ष नरेंद्र देवनाथ अर्जुन सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।