Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शिवगढ़,रायबरेली। बांदा - बहराइच राजमार्ग पर पोखरा चीनी के पास स्थित जौनपुर ब्रांच का पुल व पुलिया टूटने की वजह से बांदा-बहराइच राजमार्ग वाहनों का लम्बा जाम लगा रहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस की निष्क्रिय के चलते कहीं भी संकेतक बोर्ड नही लगाए गए जिसके चलते बछरावां की ओर से आने वाले ट्रक, ट्रेलर,डंपर अन्जाने में सीधे हैदरगढ़ की ओर जाते रहे, वाहन चालकों को कुम्भी बॉर्डर जाने पर पता चला कि हाईवे पर पुल और पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के साथ ही क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है, जिनके आतंक से किसान परेशान हैं। आलम यह है कि किसान दिन-भर खेतों में खून पसीना बहाते है और रात में रतजगा करके फसलों की रखवाली करते है। चौबीसों घण्टे खेतों की रखवाली करने के बावजूद छुट्टा मवेशियों से फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। आलम यह है कि देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को गर्मी,जाड़ा और बरसात तीनों मौसम में अपनी जान की परवाह किए बगैर विषैले जीव जंतुओं के बीच खेतों, सड़कों और नहरों के किनारे जमीन पर लेट कर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के साथ ही क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है, जिनके आतंक से किसान परेशान हैं। आलम यह है कि किसान दिन-भर खेतों में खून पसीना बहाते है और रात में रतजगा करके फसलों की रखवाली करते है। चौबीसों घण्टे खेतों की रखवाली करने के बावजूद छुट्टा मवेशियों से फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। आलम यह है कि देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को गर्मी,जाड़ा और बरसात तीनों मौसम में अपनी जान की परवाह किए बगैर विषैले जीव जंतुओं के बीच खेतों, सड़कों और नहरों के किनारे जमीन पर लेट कर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के सिंहपुर में आयोजित ब्रम्हदेव बाबा का 2 दिवसीय सम्पन्न हुआ। मेले में दूसरे दिन भी दर्शकों की भारी भीड़ रही। मेले में आयोजित रामलीला दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। दूसरे दिन रामभरत मिलाप देखकर जहां दर्शक भावुक हो उठे। वहीं अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद को दर्शकों ने खूब सराहा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.