कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर ऊंचाहार विधानसभा के विधायक मनोज पांडेय ने अपने परिवार के साथ गोकना घाट पर पहुँच कर मां गंगा की आरती की और मेले का शुभारंभ किया,इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे,वही आपको बता दे की इस घाट पर कई जिले के श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं जिसको लेकर रायबरेली प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए हैं । ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की कोई दिक्कत परेशानी ना हो सके। वहीं यातायात नियमों को भी ध्यान में रखा गया है।और भारी वाहनों को ऊंचाहार से डलमऊ रोड की ओर जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध किया गया है। और जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

रायबरेली। 66 एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल के दिशा निर्देश पर एनसीसी डे के अवसर पर दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में दयानंद पीजी कॉलेज सहित, महावीर प्रसाद डिग्री कालेज हरचंदपुर ,महात्मा गांधी इण्टर कालेज बछरावां आदि के लगभग 400 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। विदित हो कि रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ बछरावां कोतवाली प्रभारी श्री बृजेश राय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। रन फॉर यूनिटी राजा मऊ रोड से प्रारंभ होकर महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई।

रायबरेली। कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी ओम नगर निकट पीएसी कॉलोनी गोरा बाजार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमिते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई. बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को एनटीपीसी ऊंचाहार कोच राहुल कुमार पटेल, मुख्य कराटे प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा संचालित की गई । इस परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षक विवेक वर्मा, युवराज मौर्य एवं रितिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । परीक्षा में विभिन्न कराटेकारों ने भाग लिया। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑरेंज बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में वैभवी केसरी, आराध्या शुक्ला, अकृष्टी मौर्या, अनुप्रिया मौर्या वहीं येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट में अविरल मौर्या व शौर्या पाल एवं व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में जानवी सिंह, रागी सिंह, अविका, साकेत यादव शामिल हैं ।  

दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज में कर्नल विक्रमादित्य सिंह पाल के नेतृत्व में आयोजित CATC 229 कैम्प में कैडेटों ने बंकर ब्लास्ट एवं सेक्शन फार्मेशन, युद्ध कला प्रदर्शन किया जिसमें कैडेटों ने सैनिक जीवन की प्रयोगात्मक जानकारी प्राप्त की।

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत भवानीगढ़ नहर कोठी के समीप बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हाईवे धंस गया है। क्षेत्र के लोगों ने सिंचाई विभाग से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने की है। भाकियू नेता सर्वेश कुमार, मनोज रावत, हाकिम सिंह आदि लोगों ने बताया कि रोड धंसने की वजह से हाईवे से गुजरने वाले वाहन अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। यदि क्षतिग्रस्त पुलिया की रिपेयरिंग न कराई गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस बाबत जब सिंचाई विभाग शारदा सहायक शारदा खण्ड लखनऊ के अधिशासी अभियन्ता सत्यप्रिय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की उन्हें जानकारी नहीं थी,जेई को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी कि पुलिया पीडब्लूडी के अन्तर्गत आएगी या सिंचाई भाग के अन्तर्गत आएगी। यदि पुलिया सिंचाई विभाग के अन्तर्गत आती है तो एस्टीमेट बनाकर रिपेयरिंग कराई जाएगी। किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो जिससे बचने के लिए संकेतक बोर्ड लगाए जाने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

आधुनिकता के दौर में गांव की सभ्यता एवं संस्कृत में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलते हैं किंतु लोगों की आस्थाएं आज भी देखने को मिलती हैं। आज भी लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गंगा नदी में डुबकियां लगाते हैं।पर स्नान दान पूजा पाठ के अलावा श्रद्धालु मेले व हटिया में जलेबियां खरीदना भी नहीं भूलेंगे। अगर किसी बात की कमी का एहसास होगा तो वह यही कि अब बैलों के गले में बंधे घंटे व घुंघरू की आवाज नदारत होगी। पहले एक दिन पूर्व से ही लोग बैलगाड़ियों को सजाकर वह बैलों को नहला-धुला कर स्नान की तैयारी में जुट जाते थे। एक से दो किलोमीटर लंबी लाइन बैलगाड़ियों की लग जाती थी। चांदनी रात में बैलों के गालों में घंटे घुंघरू की आवाज बहुत ही मनमोहक लगती थी। 

कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी ओम नगर निकट पीएसी कॉलोनी गोरा बाजार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमिते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई. बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को एनटीपीसी ऊंचाहार कोच राहुल कुमार पटेल, मुख्य कराटे प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा संचालित की गई । इस परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षक विवेक वर्मा, युवराज मौर्य एवं रितिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । परीक्षा में विभिन्न कराटेकारों ने भाग लिया। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑरेंज बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में वैभवी केसरी, आराध्या शुक्ला, अकृष्टी मौर्या, अनुप्रिया मौर्या वहीं येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट में अविरल मौर्या व शौर्या पाल एवं व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में जानवी सिंह, रागी सिंह, अविका, साकेत यादव शामिल हैं ।  यह जानकारी रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई आशीष जायसवाल ने दी, साथ ही परीक्षा में सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके   पर युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह, अनीता सिंह, प्रतीक सिंह, अशोक कुमार मौर्या, अनूप कुमार मौर्या, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में 26-11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं उन्हें नमन किया गया।  इस अवसर पर कांग्रेस नेता के सी शुक्ला, युवा नेता रामजी शुक्ला, सोम शुक्ला, शैलेन्द्र तिवारी, मोहम्मद उस्मान, तिरु शुक्ला , सिद्धार्थ शुक्ला, मोहम्मद जैद समेत गुरु जी के  परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित दी ।

जिला रायबरेली के गोरा बाजार निकट स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों का उचित इलाज किया जाता है यहां संडे के दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाता है और लोगों को इलाज किया जाता है नवजात बच्चों को टीके लगाए जाते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के 1 दिन पहले से लोग ने गंगा स्नान के लिए बहुत सारी तैयारी की इसी क्रम में उन्होंने अपने बैलगाड़ी को सजाया और सपरिवार उसपर बैठकर गंगा स्नान के लिए एक दिन पहले ही अपने घरों से निकल पड़े उनमें स्नान के लिए बहुत उत्साह दिख रहा था