रायबरेली अंकित शुक्ला ने गरीब परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए कहा सक्षम लोग मदद को आगे आएं निर्धन परिवारों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद आगे आकर कम्बल व गर्म कपड़े वितरित का काम शुरू कर दिया बढ़ती ठंडी को देखते हुए गांव एवं शहर के विभिन्न जगह पर जरूरत मंद परिवार को चिन्हित कर पांच सौ से ज्यादा कंबल एवं कपड़े बांटे गए समाज हित के लिए बनाई गई इस संस्था की ओर से पुरुषों को कपड़े एवं महिलाओं को कंबल बांटे गए संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़क की ठंड की वजह से सड़क किनारे सोने वाले लोग खुद को इससे बचाते हुए नज़र आए ऐसे में संस्था की ये टीम अपनी गाड़ी में राहत सामग्री और कंबल लेकर ठंड से बचाते हुए इन बेघर लोगों को दिखें शहर के आस पास लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और इन युवाओं की संस्था को धन्यवाद दिया

रायबरेली जिले के ऊंचाहार विधायक व पूर्व मंत्री डा.मनोज कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ऊंचाहार क्षेत्र की खराब विद्युत व्यवस्था का प्रकरण सदन में उठाया| इस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने 8 करोड़ की लागत से डलमऊ सब स्टेशन से नया फीडर बनाकर जोड़े जाने की बात कही है | दर असल ऊंचाहार में लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती के प्रकरण को लेकर ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने ऊंचाहार में 132 कवि का विद्युत केंद्र स्थापित किए जाने का विषय नियम 51 में नेता सदन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उठाया | श्री पांडे ने बताया कि रायबरेली जनपद के ऊंचाहार जहां पर त्रिपुला 132 केवीए रायबरेली से विद्युत आपूर्ति की जा रही है जो कि ऊंचाहार सब स्टेशन से 61 किलोमीटर, दूसरा 132 केवीए डलमऊ मुराई बाग जो कि 36 किलोमीटर पर उक्त लाइनें सन 1973 से 1975 के बीच बनी है जिसके तार अत्यंत जर्जर हो गए हैं जिससे आए दिन लाइन टूट जाने, ट्रिपिंग हो जाने व दुर्घटनाएं भी बनी रहती हैं | जर्जर लाइन का दुष्परिणाम ही था कि ऊंचाहार के ग्राम पचकरा में एक वर्ष पहले धान की रोपाई कर रही महिलाओं के ऊपर तार टूट कर गिरा इसके परिणाम स्वरुप 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा 8 से अधिक घायल हो गई थी | श्री पांडेय ने सवाल भी उठाया क्या विपक्ष के विधायकों द्वारा दिए गए जनहित के कार्य में केवल टाल मटोल किया जाएगा? श्री पांडे की मांग पर ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने घोषणा की कि ऊंचाहार को डलमऊ 132 केवीए स्टेशन से 8 करोड़ की लागत से एक नया फीडर बनाकर जोड़कर इस समस्या का हल कर दिया जाएगा | ज्ञात हो कि इससे ऊंचाहार की विद्युत आपूर्ति में अमूल चूल सुधार और विद्युत व्यवस्था सुधर जाएगी |

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.