Transcript Unavailable.

रायबरेली जिले की दोहरी और डीह ग्राम पंचायत में भारत विकसित यात्रा के तहत संकल्प यात्रा निकाली गई ,जिस में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और ग्राम पंचायत में चौपाल लगाई गई है यही नहीं उन्होंने बताया कि आवास स्वयं सहायता समूह किसान सम्मन निधि उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं

रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाने में तैनात होमगार्ड जगदीश यादव की सेवा निवृत होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में होमगार्ड के सभी साथी गण और पुलिसकर्मी मौजूद रहे यही नहीं थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने जगदीश यादव की तारीफ करते हुए बताया कि जगदीश यादव ने अपने कर्तव्यों का निर्माण बहुत ही ईमानदारी के साथ किया और हम उनकी भविष्य की मंगल कामना करते हैं

प्रदेश सरकार की वंदन योजना के तहत नगर के प्रसिद्ध महादेवन मंदिर को संवार जाएगा । इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया है।शासन से मंजूरी और पैसा मिलने पर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा ।नगर पंचायत ऊंचाहार के वार्ड नंबर 3 में प्रसिद्ध महादेवन शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर के प्रति लोगों में बड़ी आस्था है । नगर के आसपास के गांव में बड़ी संख्या के लोग मंदिर में जलाभिषेक और हवन पूजन करने आते हैं। महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में मेला लगता है शिव बारात निकलती है

रायबरेली जिले के गुलाब राय मजरे आंटी नौगवां गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया।जब गांव का रहने वाला चन्द्रभान दिल्ली में एक मकान से गिरकर मौत हो गई,चन्द्रभान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया,परिजनों के द्वारा शव को गांव लाया गया,उसके बाद थाने में तहरीर दी गई ,मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।थानेदार जेपी सिंह ने बताया कि चन्द्रभान प्लम्बर का काम करता था,परिजनों का आरोप है कि उसे छत से फेंका गया है,और ठेकेदार पर आरोप लगाया है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली में कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत ये रही कि हादसे में कार सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसावन खेड़ा गांव के पास का है जहां रायबरेली से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला गया। कार सवार सभी को मामूली चोटें आई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूटी होने के कारण आए दिन यहां सड़क हादसे होते हैं।

रायबरेली जिले के पूरे वन मुजरे बसंतपुर कथौइया गांव में भूमाफियाओं के द्वारा चक मार्ग पर ही अवैध कब्जा किया जा रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायती पत्र देकर भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।एसडीएम ने मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही का आदेश दिया है।