आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सभी युवा एवं महिला तथा दिव्यांगजनो का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में पूरे जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। आज विश्व दिव्यांगजन कल्याण दिवस पर  विकास भवन परिसर में दिव्यांग जनों के साथ मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा के संयोजन में किया गया। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग जैन 5 दिसंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराए जिससे वह आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। दिव्यांग जनों के सहयोगी संगठन के पदाधिकारी भी दिव्यांगजनों को मतदाता बनाने में सहयोग करें।

Transcript Unavailable.

रायबरेली के लालगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर आज देर शाम कुछ समय हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी चलते हुए दो हिस्सों में बट गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी प्रयागराज माल लेकर जा रही थी तभी लालगंज रेलवे स्टेशन के आगे रायबरेली कानपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास अचानक मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। कपलिंग टूटने के चलते मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। मालगाड़ी के दो हिस्सों से बटने से उन्नाव लालगंज प्रयागराज रेलखंड पर घण्टो के लिए रेलवे यातायात बाधित रहा और इसी के चलते रायबरेली लालगंज रोड पर भी लम्बा जाम लग गया।

रायबरेली जिले के महाराजगंज में आज प्रशासन के द्वारा सड़को पर अतिक्रमण फैलाये दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है।आपको बता दे कि एसडीएम और नगर के अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में बुलडोजर चलवाकर दुकाने हटवाई गई।वही एसडीएम ने कहा कि दुकानदारों को पहले नोटिस दी गई थी,लेकिन किसी ने अतिक्रमण नही हटाया था,आज बुलडोजर चलवाकर दुकाने हटवाई जा रही है।

Transcript Unavailable.