जगतपुर उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य 6 माह से नही चल रहा है।जिसके चलते आधार बनवाने के लिए क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ,उप डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करने के लिए क्षेत्र के करीब 150 लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं ऐसे में लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है कर्मचारियों के मुताबिक आधार बनाने के लिए मशीन उपलब्ध हैम लेकिन उसे चलाने के लिए ऑपरेटर की तैनाती नहीं की गई है।

ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं की निपुणता परखी इसके लिए उन्होंने सभी बच्चों से सवाल पूछे, सही उत्तर देने वाले बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल रबर कटर आदि देकर पुरस्कृत किया

डलमऊ तहसील क्षेत्र के पखरौली स्थित गयादीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 50 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गए,टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे ,विद्यालय में टैबलेट का वितरण प्रबंधक रामलाल मौर्य ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए टैबलेट के जरिए छात्र-छात्राएं तकनीकी रूप से दक्ष होंगे।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है।परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती के परिजनों के द्वारा तहरीर मिली है।कि युवती घर से दवा लाने के लिए कहकर निकली थी लेकिन वापस नही लौटी ,तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विशेष वर्ग के लोगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया,जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।दरअसल आपको बता दे कि पूरे मुख्तियार मजरे कुढ़ा गांव का रहने वाला रमेश किसी काम से बाजार गया था।तभी दबंगों ने रमेश पर हमला बोल दिया,जिससे रमेश घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने युवक की जान बचाई,थाना प्रभारी राम लखन पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के हरचंदपुर से पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने ' विकसित भारत संकल्प यात्रा ' में पहुंचकर की कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के जरिए भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को किया गया जागरूक कार्यक्रम में मौजूद रही खण्ड विकास अधिकारी व भाजपा नेता। आये हुए अनेक गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर किया गया सम्मानित खीरों विकास खण्ड में अतरहर व सातनपुर ग्राम सभा में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई एसयूवी कार, कार के उड़े परखच्चे वहीं कार सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर मामला डीह थाना क्षेत्र के रामबन कुटिया गांव के पास का है जहां रमेश यादव व सुरेश यादव दोनों सगे भाई निवासी गांव पूरे प्रेम थाना डीह अपनी एसयूवी कार से बारात से वापस अपने घर जा रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार सवार दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों भाइयों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आज से शुरू हो रहा है। आज मेरी विधानसभा में निशा कान्वेंट स्कूल में हम सभी उपस्थित हैं। अपर जिला पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ सहित अन्य लोग भी उपस्थित हैं। यहां के बच्चों के माध्यम से हम सब लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए आज यहां से कार्यक्रम की शुभारंभ किया है। हम सब उम्मीद करते हैं बच्चों के माध्यम से अभिभावकों व अन्य लोग सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेंगे। हमें इस अभियान को आगे ले जाना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम हो।