रायबरेली में सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता को लेकर भाजपा नेता ने ही मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा नेता रामलाल अकेला कार्य को देखकर खुद हैरत में पड़ गए। मामला महाराजगंज तहसील का है। यहाँ दौतरा संपर्क मार्ग से सीताराम का पुरवा तक प्रांतीय खंड सड़क निर्माण करा रहा है। सड़क निर्माण में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए अत्यंत घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया तो ग्रामीण उबल पड़े और प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे रामलाल अकेला ने निरीक्षण में निर्माण घटिया पाया तो मौके से ही एसडीओ को फोन किया। एसडीओ ने मौके पर पहुंच कर खुद अपनी निगरानी में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। हम बता दें कि एक सप्ताह पहले भी नसीराबाद में सड़क निर्माण में मिट्टी पर गिट्टी बिछाकर सड़क बनाये जाने का वीडियो वायरल हुआ था

रायबरेली जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महाराजगंज क्षेत्र के चंदा पुर में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। करीब 7.68 करोड रुपए से भवन का निर्माण कर अंतिम चरण में है । इसके साथ शासन स्तर से चिकित्सकों का अन्य कर्मचारियों की तैनाती की कवायद भी चल रही है। कुछ महीने में सीएससी पर इलाज की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।इससे महाराजगंज क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों को बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी ।

रायबरेली जिले के खीरों ब्लाक परिषर में भाकियू के नेताओं ने किसानों के साथ धरना दिया है। नेताओं ने किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग की है किसानों ने बताया कि कई बार धरना प्रदर्शन कर नेहरू की सफाई और आवारा मवेशियों से निजात दिलाने की बात कही गई लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है इसी को लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं

रायबरेली जिले के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के लकड़िया खेड़ा मजरे राजा मऊ की रहने वाली सुषमा देवी पत्नी सनेही ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता ने बताया की उसके पड़ोस के रहने वाले छह लोग पानी निकास के लिए उसके दरवाजे पर नाली खोद रहे थे । इसका विरोध करने पर उन्होंने सुषमा की पिटाई कर दी । इस हमले में वह घायल हो गई । कोतवाली प्रभारी बृजेश राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहुरावां गांव के नजदीक नइया नाले के किनारे दोपहर बाद एक युवती बेहोशी की हालत में मिली।युवती के मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया,तत्काल ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएससी पहुंचाया।जहां युवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।युवती की पहचान बघेल गांव के कल्लू की पुत्री रीता के रूप में हुई। उसकी मां मालती का कहना है कि दोपहर में रीता दवा लेने के लिए निकली थी। सीएचसी में इलाज करने वाले डॉक्टर संजय राय ने बताया किशोरी ने कीटनाशक पदार्थ खाया था।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अकोड़िया गांव में स्थिति अकोड़िया पब्लिक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब विद्यालय में खेलते समय छात्र गिरकर घायल हो गया।तत्काल शिक्षकों ने छात्र को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रायबरेली प्रयागराज हाईवे के चौड़ीकरण में बाधा बने भवनों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बुलडोजर चलने के बाद लोग खुद भी अपने मकान को तोड़ने लगे हैं ।मोहम्मद पुर कुचरिया और झकरासी के दर्जनों लोगों ने अपने मकान को गिराना शुरू कर दिया है।आपको बता दें कि रायबरेली जिला मुख्यालय से जगतपुर तक 100 से ज्यादा भवन बाधा बने हैं ।उन्हें हटाने के लिए एनएचएआई ने भवन मालिकों को नोटिस दिया था। इसके बावजूद निर्माण नहीं हटाए जाने पर एनएचएआई ने उन्हें तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है।

दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक उन्मुखीकरण हेतु राही नगर अमावां सतांव हरचंदपुर विकासखण्ड के भिन्न भिन्न दिव्यांगता से ग्रसित 50 एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया। एक्सपोज़र विज़िट में बच्चों को लखनऊ के चिड़ियाघर का भृमण कराया गया। गुब्बारों आदि से सुसज्जित बस को बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एक्सपोज़र विजिट का व्यवस्थापन विशेष शिक्षक शैलेश मौर्या भूपेन्द्र सिंह ने किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही लाख आदेश कर रहे हो कि भू माफिया पर लगाम लगाई जाए और अपराधियों के साथ साथ भूमाफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाही कर रहे हों। लेकिन अगर रायबरेली की बात की जाए तो इससे परे ही नजर आती है। ताजा मामला रायबरेली के गढ़ी खास ग्राम सभा रामपुर थाना हरचंदपुर का निकलकर प्रकाश में आया है। यहां के रहने वाले प्रधान व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के ऊपर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है। गांव के ही महेंद्र यादव पुत्र माता प्रसाद यादव ने बताया कि उसकी भूमिधरि जमीन गाटा संख्या 431 432 433 435 रकबा 990 वर्ग मीटर खरीद कर उसे पर बाउंड्री वॉल बनाया गया था। प्रधान व उनके गुरुगो के द्वारा जबरन बाउंड्री वॉल तोड़ने लगे प्रार्थी को सूचना मिली और प्रार्थी मौके पर आया। बाउंड्री वाल तोड़ने से मना किया तो विपक्षी गणों ने प्रार्थी के ऊपर हमला बोल दिया और लात घूसों व थप्पड़ों से मारा पीटा। गाली गलौज करते हुए जेब में रखें लगभग 1500 रुपए व सोने की चैन भी छीन ली। धमकी देते हुए भूमि छोड़ने के लिए कहा गया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो प्रार्थी का मोबाइल भी छीन लिया गया। प्रार्थी ने 112 डायल को बुलाकर मामले से अवगत कराया व थाने में जाकर रिपोर्ट भी दर्ज करने की कोशिश की। लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। बाउंड्री गिरते हुए विपक्षीयो का वीडियो भी स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया। जिसको पुलिस के सामने पेश भी किया गया लेकिन ऊंची रसूक के आगे पुलिस भी उनके आगे नमस्तक दिखाई दी। और कोई कार्यवाही नहीं की गई थक हार कर आज पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अन्याय की बात पुलिस अधीक्षक को बतानी चाही। लेकिन समय ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस अधीक्षक तो सीट पर नहीं मिले। लेकिन शिकायत पेटिका में उसने अपनी प्रार्थना पत्र को देते हुए वहां बैठे अधिकारी को अवगत कराया। खबर लिखे जाने तक प्रधान व उनके गुरुगो के ऊपर कोई कार्यवाही प्रकाश में नहीं आई है । अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या ऐसे दबंग भू माफिया किस्म के लोगों पर कार्यवाही होती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

रायबरेली में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करते नजर आ रहे हैं शुक्रवार को जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र स्थित निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका में भाजपा विधायक अशोक कोरी व एआरटीओ प्रवर्तन सहित जिले के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर सैंकड़ों बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। भाजपा विधायक अशोक कोरी ने कहा की यातायात नियमों का सख्ती से पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है वहीं एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया की इस वर्ष रायबरेली जनपद में हत्या से ज्यादा हादसे में ग्रामीणों की मौते हुई हैं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इस कार्यक्रम में निमिषा कान्वेंट स्कूल के समस्त जिम्मेदार व शिक्षक भी मौजूद रहे।