Transcript Unavailable.

रायबरेली। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार लगातार लोगों को मोटे अनाज के सेवन प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रायबरेली जिले में दो दिवसीय मिलेट रेसिपी व मिलेट प्रतियोगिता आयोजन शहर के जीआईसी स्कूल के मैदान में आज से शुरू हुआ मिलेट कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोदो, बाजरा, रागी ज्वार जैसे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बाल कलाकारों ने झांकियां के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति पेश की वहीं सरकार के द्वारा मोटे अनाज से बनाई गई खाद्य सामग्री को प्रदर्शनी में आए लोगों को मुफ्त वितरित किया गया प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज जहां लोगों की आयु लगातार कम होती जा रही है वहीं शरीर विभिन्न रोगों से ग्रसित होता जा रहा है लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक लोगों को मोटे अनाज के सेवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है, मंत्री ने कहा कि पहले के समय में हमारे ऋषि मुनि इन्हीं अनाजों का सेवन करके सैकड़ो वर्षों तक स्वस्थ या निरोगी जीवन जीते थे।

रायबरेली । नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा लखनऊ प्रयागराज रोड को चौड़ा किया जा रहा है। चौड़ीकरण को लेकर मकान और दुकानों को तोड़ा जा रहा है सरकार के द्वारा ऐसे किसानों और काश्तकारों को जमीन का मुआवजा भी दिया जा रहा है वही जिला कलेक्ट्रेट में ऐसे बहुत से कास्तकारो को देखा जा रहा है जो मुआवजे के लिए दौड़ लगा रहे हैं जिस पर अपर जिलाधिकारी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जिनकी जमीन सरकार के द्वारा ली गई है उनको समुचित मुआवजा दिया जा रहा है और हमारी टीम भी लगातार ऐसी जगह पर जाकर मुआवजे का आकलन कर रही है और उनकी फाइलों को आगे बढ़ते हुए मुआवजा दिलाने का काम कर रही हैं।

रायबरेली ।पंचायत भवन बैरुआ में ग्राम चौपाल आयोजित की गयी। । जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह एवं ग्राम प्रधान गोमती सिंह साथ ही प्रधान पति सुरेश बहादुर सिंह व पंचायत मित्र बबलू पांडे एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों की मौजूदगी में ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं। वहीं लोगों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपनी अपनी समस्याओं से ग्राम विकास अधिकारी को कराया अवगत इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने आवास एवं शौचालय के आवेदन करने हेतु लोगों को जागरूक किया वहीं ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने ग्राम पंचायत में आने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए जागरूक किया वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सभी को पात्रता के अनुसार ही मिलेंगी सरकारी योजनाओं के लाभ सरकार के नियमों के अधीन ही प्राप्त होंगी सरकारी योजनाएं। रायबरेली जनपद के सरेनी ब्लॉक के अंतर्गत बैरुआ पंचायत भवन में जनता की समस्याओं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आहूत ग्राम चौपाल की बैठक सा कुशल हुई संपन्न।

केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार लगातार लोगों को मोटे अनाज के सेवन प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रायबरेली जिले में दो दिवसीय मिलेट रेसिपी व मिलेट प्रतियोगिता आयोजन शहर के जीआईसी स्कूल के मैदान में आज से शुरू हुआ मिलेट कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोदो, बाजरा, रागी ज्वार जैसे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बाल कलाकारों ने झांकियां के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति पेश की वहीं सरकार के द्वारा मोटे अनाज से बनाई गई खाद्य सामग्री को प्रदर्शनी में आए लोगों को मुफ्त वितरित किया गया प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज जहां लोगों की आयु लगातार कम होती जा रही है वहीं शरीर विभिन्न रोगों से ग्रसित होता जा रहा है लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक लोगों को मोटे अनाज के सेवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है, मंत्री ने कहा कि पहले के समय में हमारे ऋषि मुनि इन्हीं अनाजों का सेवन करके सैकड़ो वर्षों तक स्वस्थ या निरोगी जीवन जीते थे।

रायबरेली। सरेनी ब्लॉक के अंतर्गत बैरुआ गांव स्थित पंचायत भवन में ग्राम चौपाल की बैठक हुई आहट। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह एवं ग्राम प्रधान गोमती सिंह साथ ही प्रधान पति सुरेश बहादुर सिंह व पंचायत मित्र बबलू पांडे एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों की मौजूदगी में ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं। वहीं लोगों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपनी अपनी समस्याओं से ग्राम विकास अधिकारी को कराया अवगत इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने आवास एवं शौचालय के आवेदन करने हेतु लोगों को जागरूक किया वहीं ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी अजय सिंह ने ग्राम पंचायत में आने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए जागरूक किया वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सभी को पात्रता के अनुसार ही मिलेंगी सरकारी योजनाओं के लाभ सरकार के नियमों के अधीन ही प्राप्त होंगी सरकारी योजनाएं। बैरुआ पंचायत भवन में जनता की समस्याओं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आहूत ग्राम चौपाल की बैठक सा कुशल हुई संपन्न।

रायबरेली - लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा। बच्चों से भारी एसजेएस स्कूल की बस व ट्रक में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत। बस ड्राइवर की मौत। स्कूल की टीचर समेत कई बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल। जगतपुर थाना क्षेत्र की घटना घायल टीचर व बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया