रायबरेली, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले अहमदनगर नजूल में होने वाले वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्य कराया जाए। मियावाकी के अंतर्गत कम से कम स्थान पर अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाता है। जिससे पर्यावरण को बचाने में सहायता मिलती है। मियावाकी पद्धति में छोटे शहरी क्षेत्र को सघन हरित आवरण से आच्छादित किया जाता है। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का कार्य अति शीघ्र कराया जाए। इसके अंतर्गत 1.39 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। 2 हेक्टेयर क्षेत्र में होने वाले इस कार्य को अति शीघ्र धरातल पर लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

रायबरेली जिले के फिरोज गांधी ऑडिटोरियम हाल में जिले के 1014 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। रायबरेली जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर श्रम विभाग के द्वारा चलाए जा रहे है अभियान के तहत पूरे जनपद में 1014 श्रमिकों को 3 करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदान करके लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर शहर के फिरोज गांधी ऑडिटोरियम सभागार में 259 निर्माण श्रमिकों को एक करोड़ से अधिक धनराशि व प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया गया।

रायबरेली कलेक्ट्रेट परिसर में ई वीएम प्रशिक्षण एवं जागरूकता को लेकर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया है। रायबरेली में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय के बाहर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया है। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु लोगों को ईवीएम की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें ईवीएम के बारे मतदान कैसे करना है उसकी जानकारी दी गई है।जिलाधिकारी ने कहा जनपद की समस्त तहसीलों में लोगों को जागरुक किए जाने हेतु प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिससे चुनाव से पहले लोगों को ईवीएम के बारे में जागरूक किया जा सके। जिससे कि मतदान के समय किसी तरह की कोई असुविधा न हो।

रायबरेली में 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय के बाहर एवं प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु लोगों ने ईवीएम की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें एवं के बारे में मतदान कैसे करना है उसकी जानकारी भी दी गई जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त तहसीलों में लोगों को जागरुक किए जाने हेतु प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें चुनाव से पहले लोगों को ईवीएम के बारे में जागरूक किया जा सके ।जिससे कि मतदान में किसी तरह की कोई असुविधा न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राज्य पूजा मिश्रा तहसीलदार ऋषि मिश्रा व कई राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सरायं अख्तियार गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब पिता की तेरहवीं संस्कार में खर्च हुए रुपये के हिसाब लिए दो सगे भाई आपस मे भिड़ गए।बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया,पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी श्याम पाल ने बताया कि पीड़ित राजेश के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है।आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

रायबरेली जिले में ऑपरेशन दृष्टि के तहत गांव और कस्बों को सीसीटीवी से लैस करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले में डीह थाने की पुलिस चौकी परशदेपुर में क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने के लिए सीओ सलोन द्वारा क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर अपने गांव व कस्बे में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आह्वान किया गया।बैठक में सीओ सलोन वंदना सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि गांव व कस्बों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि कैमरा लगवाने से दोहरा फायदा मिलता है। पहला पुलिस को अपराधों का खुलासा करने में सहायता मिली है। दूसरा कोई किसी को गलत फसाना चाहता है तो उससे बचने में भी सहायता मिलती है। डीह थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने भी सभी ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों से सीसीटीवी लगवाने में सहयोग करने की अपील की।

. अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रद्धालुओं को वहाँ पहुँचने में दिक्कत न हो इसके लिए रायबरेली पुलिस रूट डायवर्जन प्लान किया है। यह रूट डायवर्जन आगामी तेरह जनवरी से प्रभावी रहेगा। रूट डायवर्जन के तहत भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से निकाला जायेगा। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले वाहनों को भी उन्नाव होते हुए रायबरेली भेजा जायेगा। यहाँ से लालगंज महाराजगंज और जगदीशपुर होते हुए इन भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ मोड़ा जायेगा जहां से यह अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई कष्ट न हो इसीलिए रूट डाय वर्जन प्लान किया गया है।

रायबरेली जिले के महाराज गंज विकास खण्ड में पनपे भृष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है।क्षेत्र पंचायत निधि के द्वारा बनवाये जा रहे नाले में जमकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है।दरअसल आपको बता दे कि ग्राम पंचायत सलेथू में नाले का निर्माण किया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा नाला निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है।ये नाला कुछ समय मे ही धराशाई हो जाएगा।कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नही है।और ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से घटिया इट और सामग्री से कार्य करवा रहा है।

रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील में आवारा मवेशियों से निजात पाने के लिए धरने पर बैठे किसानों से प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की ,और उनकी समस्याओं को सुना,किसानों ने जब मंत्री को अपनी समस्याओं को बताया तो ,दिनेश प्रताप ने दो गौशालाओं के निर्माण की बात कही ,और कहा कि जल्द ही इन आवारा मवेशियों से किसानों को निजात दिलाया जाएगा।और जो सड़को पर मवेशी घूम रहे है,इन्हें तत्काल गौशाला में भेजने का काम किया जाएगा।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कसरावां गांव की रहने वाली निर्मला देवी ने थाने में न्याय की गुहार लगाइ है।पीड़िता ने बताया कि वह अपने प्लाट पर गई थी।वहां पर मौजूद पड़ोसी कमलेश से पुरानी रंजिश चल रही है। मैं प्लाट पर कुछ काम कर रही थी,तभी कमलेष गाली गलौज करने लगा,विरोध करने पर कमलेश ने मारपीट की ,पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।थाना प्रभारी विजेंदर शर्मा ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।