मूर्ति में हुई तोड़फोड़ से नाराज ग्रामीण में फैला आक्रोश मूर्ति स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निसगर गांव की घटना बताई जा रही है।

डलमऊ रायबरेली, गंगा तट के किनारे गंगा सफाई अभियान चलाया गया साथ ही घाटों पर मौजूद श्रद्धालु ओ और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। जिला संयोजक अभय सिंह रोहित ने बताया कि लोग गंगा मां को मां का दर्जा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम सोनकर अल्पना यादव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री राहुल कुमार, सत्य प्रकाश सिंह सोशल मीडिया संयोजक, खेल विधि संयोजक कुणाल वर्मा मौजूद आज कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कसरावा गांव में एक व्यक्ति के द्वारा मधुमक्खी का शहद निकाला जा रहा था। पास में ही खड़े हुए बालक अंकित पुत्र राजेश कुमार के ऊपर मधुमक्खी हमलावर हो गई ।जिसके चलते बालक को बुरी तरह से मधुमक्खियां ने काट लिया। बालक के द्वारा दौड़ भाग कर बचाने का प्रयास किया गया। परंतु मधुमक्खियां ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, और बुरी तरह से काट काट कर जख्मी कर दिया। लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग जलाकर किसी तरह मधुमक्खियां से पीछा छुड़ाया गया। गंभीर अवस्था में बछरावां सीएचसी लेकर आया गया जहां बालक का इलाज किया जा रहा है।

महाराजगंज पुलिस ने बिगत दिनों हुई चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त के पास से चोरी के समान व अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। रविवार को पुलिस को चोरी की घटना में शामिल हुए अभियुक्त रौनक सिंह पुत्र स्वर्गीय रामकरण सिंह निवासी हिलहा थाना महाराजगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के पास से चोरी की गई सात जोड़ी बिछिया तथा अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किया गया है। जैसे संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

नसीराबाद रायबरेली, सरकारी कामों में मनमानी करके घटिया सामग्री लगाई जा रही है। ताजा मामला छतोह ब्लॉक से प्रकाश में आया है जहां राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बनने वाले कंप्यूटर रूम का निर्माण किया जा रहा है।

बछरावां कस्बे के बांदा बहराइच मार्ग पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हुये। परंतु चालक बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को सड़क से बाहर करवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी बीच हाईवे पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही। घटना रविवार देर शाम 8:00 बजे की है।

बछरावां कस्बे चौराहे पर रायबरेली की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस को पुलिस के द्वारा रोक कर पीछे दुर्घटना के बारे में की पूछताछ। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर रायबरेली की तरफ से आ रही है, एक बस को अचानक पुलिस कर्मियों के द्वारा चौराहे पर रोक लिया गया और चालक से पीछे हुई दुर्घटना के बारे में पूछताछ करने लगे। इसी बीच यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस को किनारे लगवा कर घंटे तक पूछताछ चलती रही। अंत में पीछे दुर्घटना करने वाली कोई दूसरी बस की जानकारी होने पर पुलिस के द्वारा खड़ी हुई बस को जाने दिया।

कंजेश्वर धाम में बसंत उत्सव के अवसर पर स्थित शिव मंदिर में स्वामी विचित्र नंद जी महाराज के नेतृत्व में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका कुशल संचालन कभी नीरज पांडे के द्वारा किया गया। देश एवं प्रदेश के अन्य कवि एवं कवित्रियों ने अपना कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजेंद्र वर्मा के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में स्वामी विचित्रनंद महाराज ने बताया कि पूर्व में हमने कार्यक्रम को लेकर निवेदन क्षेत्र वासियों से किया था वह सपना साकार हो गया।

गदा गंज ,रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पूरे सूबेदार निवासी शत्रुघ्न, बबलू व गौरी शंकर ने थाने में लिखी शिकायती पत्र शुक्रवार के दिन दिया गया है। तीनों किसानों ने खेतों में लगे खेतों की रखवाली हेतु झटका मशीन को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।

गंगा तट के किनारे गंगा सफ़ाई अभियान चलाया गया| साथ ही साथ घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया जिला संयोजक अभय सिंह रोहित ने बताया की हम लोग गंगा को माँ का दर्जा देते हैं और हम अपनी माँ को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हैं। एवम अभय सिंह ने बताया की डलमऊ नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं के द्धारा निरंतर सफ़ाई का अभियान चलाया जा रहा एवम लोगों को डलमऊ नगर ईकाई के द्धारा जागरुक किया जा रहा है इस दौरान स्थानीय लोगों से कार्यकर्ताओं ने बातचीत के माध्यम से जागरुक किया एवम साथ ही साथ श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने का उनसे निवेदन किया की मां को स्वच्छ रखें वही तीर्थ पुरोहितों से अपने-अपने घाटों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनको जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम सोनकर, अल्पना यादव प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, नगर मंत्री राहुल कुमार, सत्य प्रकाश सिंह सोशल मीडिया संयोजक,खेलगतिविधि सयोजक कुनाल वर्मा मौजूद आदि कई कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।