कड़ाके की ठंड का असर रायबरेली में भी देखा जा रहा है शहर से लेकर गांव तक लोगों का जीना मुहाल हो गया है ठंड ऐसी की मानो शिमला जैसी बर्फ गिर रही है लोग लोग घरों से अपने किसी काम के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं यहां तक की बाइक से चलना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है क्योंकि ठंड के चलते बाइक चलाना खतरे से खाली नहीं है फिलहाल लोग अलाव के सहारे ठंड से बचाव कर रहे हैं

रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।पुलिस ने खनन करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया की बिंदागंज नहर पर आरोपी युवक को खनन करते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया,आरोपी के साथ खनन में लगा सोनालिका ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है।आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

बर्फीली हवा के बीच सर्दी के सितम से आम जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया है ठंड के कारण जिले में जुकाम बुखार डायरिया के साथ ही सांस की समस्या व सीने में दर्द के मरीज बढ़ गए हैं सांस लेने में दिक्कत होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है ।इमरजेंसी में पहुंचे 10 से अधिक मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है,अस्पताल में हार्ट अटैक के समस्या के ज्यादा मरीज पहुंचे हैं ठंड व कोहरा अधिक होने के कारण मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बसैया खेड़ा गांव के रहने वाले शिव प्रकाश अमवा गांव के रहने वाले महादेव और लोहानीपुर के रहने वाले नसीम अहमद को सांस लेने और सीने में दर्द की समस्या होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तीनों मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा बुखार की वजह से ज्यादा लोग परेशान नजर आ रहे हैं वही डॉक्टर ने सलाह दी है कि ठंड से लोग बचे जरूरत होने पर ही घर से निकले नहीं तो अपने घरों पर ही रहे।

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत मंदिरों की साफ सफाई साज सज्जा को देखने के लिए ऊंचाहार क्षेत्र के पचखरा गांव में स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां जनपद के सभी प्रमुख मंदिरों की साफ सफाई व साज सज्जा के निर्देश दिए हैं, जिलाधिकारी  हनुमान मंदिर में पहुंचकर साफ सफाई व साज सज्जा का जायजा लेने के साथ ही हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।इस मौके पर एसडीएम ऊंचाहार तहसीलदार दीपिका सिंह विकास खंड अधिकारी ऊँचाहार मौजूद रहे।

रायबरेली जिले के सलोन नगर के प्रसदेपुर रोड पर स्थिति विद्युत उपकेन्द्र के गेट पर दुकानदारों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा ने दूरभाष के माध्यम से कई बार शिकायत और लिखित अनुरोध भी किया फिर भी जानबूझकर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई वहीं आज उन्होंने दोबारा से उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार को शिकायती पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाए जाने की गुहार लगाई है मनोज कुमार ने बताया कि गेट पर अतिक्रमण होने की वजह से सरकारी वाहनों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन जिम्मेदार पूरी तरीके से मौन है

रायबरेली । सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील ऊंचाहार के सभागार में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएं सुनी । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायते आई जिनमें मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के बिनोरा गांव की रहने वाली बुधाना नाम की महिला ने डीएम से शिकायत की है।पीड़िता ने बताया कि उसकी भूमि धरी जमीन को लेखपाल सुनील सोनकर और कानून गो संतलाल ने गांव के दबंग तेज बहादुर को कब्जा करा दिया,जबकि इसी जमीन पर मेरे पूर्वजो की समाधि भी बनी है।लेकिन लेखपाल ने विपक्षी से मिलकर कब्जा करवा दिया है।वही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीड़िता की तहरीर पर जांच कर उचित कार्यवाही के आदेश दिए है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार ब्लाक क्षेत्र के खोजन पुर ग्राम सभा में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें में ग्राम प्रधान ने सैकड़ो जरूरमंद ग्रामीणों को कंबल वितरण किया,वही कम्बल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।वही ग्राम प्रधान ने कहा की इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है।और लोगों को ठंड से बचाना हमारा कर्तव्य भी है। वही इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम लखन कनक विहारी प्रवीण गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक सप्ताह पहले स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से खेत गई 15 वर्षीय एक किशोरी को पडोसी गांव का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, किंतु कई दिनों तक तलाशने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो पीड़ित पिता ने नसीराबाद थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने आरोपी युवक और अपहृता को थाना क्षेत्र के बाजार गांधी नगर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने से बरामद कर लिया।थाना प्रभारी राम खेलावन ने बताया की किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।