रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के कूड़ा चक शगुनपुर गांव की रहने वाली रेखा देवी नाम की महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता ने बताया की उसके पडोस के रहने वाले फूलचंद से जमीनी विवाद चल रहा है।जिसको लेकर आज फूलचंद उसके साथ गाली गलौज कर रहा था।जब उसने विरोध किया, तो दबंग ने अपने परिवार के लोगो के साथ उसको जमकर मारा पीटा,पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि पीड़िता के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहां पर भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की थी।जिसको लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के नेता सोनू तिवारी अभय सिंह राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ,थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओ के द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी युवक के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के कानपुर इलाहाबाद रोड से सुदामापुर चौराहे से ककोरन गांव को जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुलाब के पूर्व में बनी यह पुलिया मौत को दावत देटी नजर आ रही है आपको बता दें कि जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि गड्ढा मुक्त सड़के हो, वही सरकार के ही अधीनस्थ अधिकारी सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं दरअसल बताया जा रहा है कि यह सड़क कुछ समय पहले ही बनाई गई थी लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यही नहीं इस सड़क पर मौजूद पुलिया भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर आए दिन लोग गिरकर घायल होते हैं।ग्रामीणों ने बताया की कई बार मामले की शिकायत विभाग को की गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नही है।

रायबरेली विद्युत विभाग ने बड़े स्तर पर बकायदारों के कनेक्शन काटे है।आपको बता दें की जगतपुर गदागंज, डीह, सलोन कराहिया बाजार, समेत अन्य स्थानों पर बकाया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर सैकड़ो लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने बकाया नहीं जमा किया उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं 10 लाख रुपए बकाया होने पर 100 से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनी वर्तमान पीढ़ी शिवगढ़,रायबरेली। भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरुवा रायपुर में प्रधान रतीपाल रावत द्वारा भगवान श्रीराम लला की दिव्य आरती एवं विशाल भण्ड़ारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रधान रतीपाल रावत ने राजा राकेश प्रताप सिंह को प्रतीक चिन्ह के रुप में श्रीराम मन्दिर अयोध्या की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। भण्ड़ारे का शुभारम्भ श्री सिंह द्वारा कन्या से किया गया। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद श्रीरामलला के दिव्य मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हुआ। हम सभी गौरशाली हैं जो हमें श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विश्व पटल पर श्रीराम मन्दिर की ख्याति स्थापित हो गई है। मन्दिर में भगवान श्रीराम के विराजते ही समूचा राष्ट्र आनन्दित हो उठा है। उन्होंने कहाकि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी समूची वर्तमान पीढ़ी बन गयी है। इस मौके पर शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, गयेन्दु सिंह, युवा भाजपा नेता विजय रावत,शिवसागर हास्पिटल के एमडी सुशील कुमार,त्रिभुवन,राममिलन, राजू,हरिप्रसाद,रामचन्द्र, सोहनलाल,संदीप,गड्डू,पवन,अजय,तेजबली,शिवप्रसाद,जितेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा बैंती की घटना शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में तकिया चौराहा स्थित जावेद मोटरसाइकिल रिपेयरिंग एवं मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से दुकान के अन्दर खड़ी 2 मोटरसाइकिले, एक खुली मोटरसाइकिल सहित करीब 20 हजार का रखा मोबिआयल, करीब 3 लाख रुपए के मोटरसाइकिल पार्ट्स, 50 हजार की प्रेशर हवा मशीन आदि सामान जलकर खाक हो गया,चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकान मालिक मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी तकिया चौराहा मजरे बैंती ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की शाम को दुकान बन्द करने के बाद घर में भोजन करके लेट गये थे। रात 9 बजे उन्हे जानकारी मिली की उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर आये तो दुकान के अन्दर भीषण आग लगी थी। आग की लपटों से दुकान में लगा सटर लाल हो चुका था। दुकान के अन्दर से तेजी से धुआं और आग की लपटें निकल रही थी। जावेद और उसके घर वालों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह शटर खोलकर आग पर काबू पाया। किन्तु जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते दुकान के अन्दर बनकर खड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर, एनएक्सजी व रिपेयरिंग के लिए खुली पड़ी पैशन प्रो, मोबिआयल, प्रेशर हवा मशीन, मोटरसाइकिल पार्ट्स आदि सामान जलकर खाक हो गया। जावेद ने बताया कि एक दिन पहले सोमवार को उसने दुकान में 20 हजार रुपए का मोबिआयल आदि सामान लाकर भरा था। आग की इस घटना में साढ़े 4 से 5 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हुआ बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पीआरबी 1751 डायल 112 पुलिस आग बुझने तक घटनास्थल पर मौजूद रही। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना जताई जा रही है, किन्तु एमसीवी न गिरने से आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आग की लपटों और उठते धुएं के गुम्बार से पास जाना हो रहा था मुस्किल दुकान में धू-धूकर जलते सामान के कारण शटर खुलते ही तेजी से उठती आग की लपटों और धुएं के गुंम्बार से पास जाना मुश्किल हो रहा था। किन्तु ग्रामीणों ने हार नहीं मानी घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पर काबू पा लिया।

पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने किया रैली का नेतृत्व शिवगढ़ (रायबरेली) जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवगढ़ में विश्व हिंदू परिषद, भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित क्षेत्र के लोगों ने साइकिल रैली निकाली। रविवार को दोपहर 1बजे क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा से पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली गुमावा, लाही बॉर्डर, बदावर ,कसना, ओसाह, भवानीगढ़ सहित एक दर्जन ग्राम पंचायत से होते हुए राम जानकी मन्दिर शिवगढ़ में समाप्त हुई। रैली के समापन पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश ही नहीं समूचे विश्व के लिए गौरवशाली दिन है 500 सौ वर्षों बाद सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है हम सभी लोगों को इस दिन अपने घर को सजाना है सभी लोगों को दीपक जलाना है पूजा याचना करना है यह अवसर दोबारा नहीं आएगा। इस मौके पर खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर,रामेश्वर सिंह,विनय त्रिवेदी,संतोष श्रीवास्तव,गयेदु सिंह,दिनेश सिंह भदौरया,रामशरन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रायबरेली जिले के सदर क्षेत्र के बड़ा खतरना किला बाजार में अपना दल (एस) रायबरेली के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के उपरांत कुछ नए सदस्यों को पार्टी की नई जिम्मेदारी दी गई । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जी ने कहा लोकसभा नजदीक है हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जो तो उसे लोकसभा की तैयारी में जुट गए है।और रूपरेखा तैयार कर रहे है। इस मौके पर जिला महासचिव सिराज अहमद, सहकारिता मंच के अध्यक्ष रामकिशुन पटेल जी,पप्पू खान, रहमत अली, जुबेदा, इस्तखा, सन्नूखान, अजीम,राकेश लोधी, आदि पार्टी के लोग एवं जनमानस मौजूद रहा।

परशदेपुर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज ने यूपीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए डिप्टी जेलर बन गई हैं। उनकी सफलता पर कस्बे में भी खुशी का माहौल है।बस्ती जिले की निवासी निमिषा भारद्वाज ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमटेक किया था। उनका विवाह आशुतोष पांडेय हुआ जो पश्चिम बंगाल में फरक्का स्थित एनटीपीसी में सीनियर मैनेजर हैं। उनके पांच वर्ष की बेटी भी है। शादी बाद परिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद वो प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लगातार परिश्रम कर रही थी। 2019 में उत्तर प्रदेश अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर वो अधिशासी अधिकारी के पद पर चयनित हुई। ट्रेनिंग के बाद 25 मई 2023 को उनको नगर पंचायत परशदेपुर में अधिशासी अधिकारी के पद कर नियुक्ति मिली। पद का निर्वहन करते हुए वो लगातार पढ़ाई में जुटी रही। इसी का परिणाम रहा कि यूपीपीएससी की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और उनका चयन डिप्टी जेलर के पद पर हो गया। निमिषा भारद्वाज ने बताया कि कार्यालय के दायित्वों को निभाने के बाद जितना भी समय मिलता था वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को देते हुए कहा कि आगे पढ़ने के लिए हमेशा उनके पति ने उन्हें उत्साहित किया है।

रायबरेली महिला सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार रख दावे जरूर कर रही हो लेकिन अगर ज़मीनी हकीकत देखी जाए तो कुछ और ही नजर आता है ऐसा ही एक मामला आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसे समय देखने को मिला जब अपने मासूम बच्चे के साथ एक महिला हाथ में तख्ती पर इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है जिसका साफ तौर पर कहना है कि मेरे साथ मेरे ही देवर व जेठ के द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत मैंने अपने पति से भी की लेकिन मेरे पति ने घर की बात घर में ही दबाकर रखने की बात कही जिस पर मैंने विरोध करते हुए थाने पर तहरीर दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई लगातार 1 साल से थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी सिर्फ मिला है तो कोरा आश्वासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है पुलिस दरअसल पूरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव का बताया जा रहा है जहां की रहने वाली महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस के तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन अगर महिला की मानी जाए तो महिला सशक्तिकरण की हवा निकलती जिले में जरूर दिखाई दे रही है अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं या देखने वाली बात होगी