जनपद में आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस रायबरेली, 29 जनवरी 2024 राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत आज से राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस मनाया जायेगा । इसी के साथ ही आज (30 जनवरी) से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं । कुष्ठ रोग न तो आनुवंशिक है और न ही पिछले जन्म के पापों का फल बल्कि यह माइकोबैक्टीरियम लैप्रे बैक्टीरिया के द्वारा होता है । राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस तथा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगे । मंगलवार को जनपद पर रैली निकाली जाएगी । इसके जागरूकता के संदेशों का प्रचार प्रसार समुदाय में किया जाएगा । वर्तमान में जनपद में कुष्ठ के 198 रोगी हैं । जिनका इलाज चल रहा है । इसका पूरी तरह से इलाज संभव है । सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) के माध्यम से कुष्ठ रोगियों का इलाज निःशुल्क किया जाता है । कुष्ठ रोग के लक्षण हैं - जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि -हाथ या पैरों में सुन्नपन होना या किसी प्रकार की विकलांगता होना । - त्वचा पर हल्के रंग के या तांबई रंग के दाग धब्बे होना जिनमें सुन्नपन हो, नसों में दर्द, हाथ या पैरों में झनझनाहट का अनुभव, हाथ पैरों या पलकों में कमजोरी । - त्वचा/चेहरे पर गांठ । उपरोक्त लक्षण दिखने पर नजरअंदाज न करें तुरंत ही आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं । ओझा, बाबा या झाड़ फूँक के चक्कर में न पड़ें ।

रायबरेली में घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हुई है। टक्कर में सवारियों से भरी रोडवेज बस के कण्डक्टर और ड्राइवर गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। ड्राइवर और कण्डक्टर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि सवारियों कम चोट लगने के कारण सीएचसी खीरों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस रायबरेली से सवारियां लेकर लालगंज जा रही थी। तभी लालगंज थाना इलाके के कानपुर हाइवे पर सैम्बासी चौराहे पर ओवर टेक करते समय घने कोहरे में दोनों वाहन एक दूसरे को देख नहीं सके और आमने सामने टकरा गए।

रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ रेनू चौधरी पर आरोप लगाया गया है कि इलाज के दौरान इन्होंने लापरवाही बरती जिसकी वजह से प्रसूता की जान चली गई। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर निवासी सौरभ सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 11 तारीख को उन्होंने अपनी भाभी को डिलीवरी के लिए रायबरेली के जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉ रेनू चौधरी के द्वारा ₹10000 की मांग की गई और उसके बाद इलाज शुरू किया गया। जिस ऑपरेशन में 10 से 15 मिनट का समय लगता है उस ऑपरेशन को डॉक्टर रेनू चौधरी के द्वारा 2 मिनट में ही कर दिया गया और लापरवाही दिखाते हुए टांका लगा दिया गया जिसकी वजह से महिला की हालत बिगड़ती चली गई। महिला की बिगड़ी हुई हालत को देखकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर क्वीन मैरी अस्पताल के डॉक्टरों के द्वार मरीज की जांच की गई तो उन्होंने पाया कि जहां पर अपने मरीज का ऑपरेशन कराया है वहां पर लापरवाही बरती गई है जिसकी वजह से महिला के पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया है। क्वीन मैरी के डॉक्टर के द्वारा महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर महिला की मौत हो जाती है। परिजनों का कहना है कि 9 दिन की मासूम बच्ची को लेकर कहां जाएं उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है उसे न्याय मिलना चाहिए और डॉक्टर रेनू चौधरी के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

रायबरेली जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया ने सपा से जूही सिंह को उत्तर प्रदेश महिला महासभा का महासचिव बनाया गया है। जिसको लेकर रायबरेली शहर स्थित सपा कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। आपको बता दे कि आज दिनांक 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपरमार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष की अगुवाई में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश की महिला सभा की महासचिव के पद पर प्रियंका सिंह उर्फ जूही सिंह को निर्वाचित किए जाने को लेकर सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने जूही सिंह को पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर कर बधाई दी गई नवनिर्वाचित महिला महासभा की उत्तर प्रदेश महासचिव जूही सिंह ने कहा कि वह हमेशा महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ती चली आ रही हैं।इसी उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन को लेकर सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इस पद पर नामित किया गया है।पद की गरिमा बनाए रखने के लिए वह महिलाओं के हक के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।जूही सिंह मूलतः शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ही रहने वाली हैं जिनको आज उत्तर प्रदेश का सपा में महिलासभा के महासचिव पद पर नामित किया गया है।

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के बेसन खेड़ा गांव के रहने वाले धीरेन्द्र की करीब एक लाख रुपये की कीमत की भैंस को चोरों ने पार कर दिया,पीड़ित ने थाने में तहरीर दी ,लेकिन थानेदार ने मुदकमा नही दर्ज किया।वही पीड़ित ने बताया की थाने में तहरीर दी लेकिन बड़े साहब ने कहा कि नए एसपी आये है,अभी चोरी की एफआईआर दर्ज नही करेंगे।नही तो साहब कहेंगे कि इलाके में चोरी होती है।वही पीड़ित पिछले एक हफ्ते से थाने के चक्कर लगा रहा है।लेकिन पीड़ित की सुनवाई नही हो सकी,और न ही पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है

रायबरेली जिले के हरचन्द पुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में दक्षिणी माइनर कटने से पीडब्ल्यूडी की रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गई।जिसके कारण सैकड़ो के तादाद में गुजरने वाले राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।और उसी रोड से आने-जाने वाले लोग गिर कर घायल भी हो रहे है ,स्थानीय लोगों ने बताया की नहर विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई,लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया की जलभराव होने से राहगीर और स्कूल के छात्र छात्राओं को आने जाने में पूरी तरह से परेशान होना पड़ रहा है।

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के दीन का पुरवा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब गांव के रहने वाले राम किशोर के घर मे विशाल अजगर सांप निकल आया,सांप के निकलने से गांव में हड़कंप मच गया,ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी,सूचना पाकर मौक़े पर पहुची वनविभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया।वही वनविभाग के कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया की सांप को पकड़ लिया गया है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार सीएचसी में लगी एकसरे व सीबीसी मशीन खराब पड़ी है।रेडियोलॉजिस्ट के न होने से दो वर्षों से अल्ट्रासाउंड नही मरीज़ो का नही हो पा रहा है।इनकी मरम्मत कराए न जाने से मरीज़ो को जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी में जाना पड़ रहा है।जहां पर जांच के नाम पर मरीज़ो से मनमानी तरीके से वसूली की जा रही है।वही मरीज़ो और तीमारदारों ने बताया की यहां पर मशीन तो है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण किसी भी मरीज को फायदा नही मिल पा रहा है।वही सीएचसी अधीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की सूचना दी गई है।चिकित्सक के उपलब्ध होने पर मरीज़ो को सुविधाएं मिलने लगेगी।

रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित युवक ने बताया की उसकी बहन की शादी ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले राजेश कुमार के साथ हुई थी।शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे,कई बार जाकर समझाया भी गया।लेकिन आज उसे बेरहमी से पीटकर कर घायल कर दिया।पड़ोसियों के द्वारा जानकारी।मिली तो,मौक़े पर पहुच कर उसे जिला अस्पताल।में भर्ती कराया है।थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया की पीड़ित के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव के रहने वाले विनीत कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित।ने बताया की आज वह सुबह खेत पर गया हुआ था।तभी पड़ोस के रहने वाले राम नरेश आ गए ।और उनसे कहासुनी होने लगी,तभी राम नरेश ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की है।कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार ने बताया की पीड़ित विनीत की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।