रायबरेली में आज पीडब्ल्यूडी आफिस के भीतर बेखौफ दबंग बदमाशों ने एक ठेकेदार पर जानलेवा हमला बोल दिया। बदमाशों ने ठेकेदार की गाड़ी चकनाचूर कर दी। मामला शहर कोतवाली के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के भीतर का है जहाँ ठेकेदार आनंद तिवारी किसी काम से कार्यालय गए थे। वही पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और दिनदहाड़े कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े हुई घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आसपास के सीसी कैमरा खंगाले है। पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि नकाबपोश हमलावरों ने डंडों व लोहे की राड से हमला बोल दिया। हमले में ठेकेदार व उसके एक साथी को मामूली चोटे आई हैं। शहर के इंदिरा नगर निवासी आंनद तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले फोन पर टेंडर न डालने के लिए धमकी दी थी उस समय पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और आज अज्ञात लोगो पीडब्ल्यूडी ऑफिस में गाड़ी तोड़ दी। वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी कि ठेकेदार की गाड़ी तोड़ दी गई। सीसीटीवी में कुछ भी कैद नहीं हुआ है। लेकिन पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी ने अपने कार्यालय में दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना पुलिस को देना भी मुनासिब नहीं समझा। इस मामले पर क्षेत्राधिकार सदर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की गाड़ी तोड़े जाने की सूचना मिली है मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।