बच्चों पर विशेष ध्यान देना

विवेकानंद सरस्वती कारण योजना के तहत एम ए एस महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया इस दौरान छात्रों को योजना के बारे में बताया गया कुंडा के एसडीएम भारत राम ने स्मार्टफोन की शिक्षा में उपयोगिता पर प्रकाश डाला इस दौरान प्रबंधक इनाम दिनों में एसडीएम भारत राम प्रमुख संतोष सिंह व कुंडा कोतवाल कमलेश पाल को सम्मानित किया

कौशांबी में कौशांबी विकास परिषद द्वारा आयोजित सांसद बालिका खेल स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला स्टेडियम देव कौशांबी जा रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने उन्हें पुष्प गुप्त देकर स्वागत किया

जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न स्कूलों में कल 22 फरवरी से 9 मार्च तक होगा सचंलित कुल 1 लाख 10 हजार 889 परीक्षार्थी होगें शमिल 57114 हाई स्कूल व 53735 इंटर मीडिएट के परीक्षार्थी 199 केन्द्रो पर कंटो्ल रूम रखेगा, नजर संवेदनशील केन्द्रो पर प्रशासन की विशेष नजर जोनल ,सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती प्रश्न पत्रों को स्टो्ग रूम में डबल लांक आलमारी में, रखवाया गया नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर पेपर आऊट को लेकर अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही तैयारी का जायजा देने पहुंचे निदेशक सीमैट प्रयागराज दिनेश सिंह

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन जमा करें

Transcript Unavailable.