अस्थाई गोशाले का खंड विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन बेलखरनाथ ब्लॉक के प्रेमधर पट्टी गांव में बनाया गोवंश आश्रय फोटो बेलखरनाथ धाम। प्रतापगढ़ गोवंशों को सुरक्षित व किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए अस्थाई गोवंश आश्रय का निर्माण कराया गया।जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी ने किया।विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के प्रेमधर पट्टी गांव में अस्थाई गोवंश आश्रय बनाया गया।जिसका उद्घाटन शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी बेलखरनाथ धाम राजीव पांडे ने किया।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इससे आसपास के किसानों के होने वाले फ़सलो का नुक़सान व छुट्टा मवेशी से निजात मिलेगी।यहां पर गोवंशों की देखभाल व पौष्टिक आहार व पानी की व्यवस्था की गई है।बता दें कि प्रेमधर पट्टी न्याय पंचायत के आसपास कोई गौशाला नहीं था।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र सरोज, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, विजय कुमार,बबलू सिंह, विकास सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।