कुंडा कस्बे में आयेाजित १०१ कन्याओं के शादी समारोह में साथी के साथ शामिल होने आया किशोर गायब हो गया है। उसे पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पातल में भर्ती कराया था। इसके बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां से चिकित्सकों द्वारा कहा जा रहा है कि वह अपने आप से कहीं चला गया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी विजय पटेल १६ पनिगो निवासी अपने साथी शुभम पटेल के साथ बीते रविवार को कुंडा में आयोजित १०१ कन्याओं के विवाह समारेाह में शामिल होने आया था। रात में वह कहीं गिर गया था। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उसे कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया। देर रात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे प्रयागराज रेफर कर दिया था। सुबह उसके परिजनों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। बाद में मोबाइल खुला तो पता चला कि उसके साथ गए युवक शुभम के पास उसका मोबाइल है। उसके २४घंटे बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पहले मानिकपुर और फिर कुंडा कोतवाली में तहरीर देकर उसकी खोज किए जाने की मांग की है।