अपहरण का शिकार हुआ युवक घायल अवस्था में लौट आया है वह 24 घंटे पहले अपनी दुकान से निमंत्रण गया था जहां से वह गायब हो गया था परिजन उसको फोन लगाते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला था मानिकपुर थाना क्षेत्र के डंडौली गुडिय़ापर गांव निवासी महेंद्र दुबे ३८ पुत्र स्व.उदयराज दुबे भड़चक चौराहे के पास चाय समोसे की दुकान चलाता है। शनिवार की शाम दुकान बंद करने के बाद उसका भाई सुरेंद्र घर चला आया। उधर महेंद्र दुकान के बगल ही समापुर निवासी अनिल पटेल के घर आई बारात में निमंत्रण देने चला गया। देर रात होने पर उसे फोन लगाया गया लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी उसने फोन नहीं उठाया। फोन नहीं उठने पर परिजनों ने समझा कि वह लाटताारा वाले घर पर चलाा गया होगा। भोर में शौच के लिए निकले लोगों ने गांव से एक किमी पर उसकी बाइक बाग में पड़ी देखी। इसके साथ ही उसका जूता भी वहीं पर छूटा हुआ था। इस पर लोगों ने परिजनों के साथ सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी करते हुए मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो युवक के मोबाइल की लोकेशन रात के दो बजे तिवारीपुर के पास एक ढाबे पर निकली। घटना की सूचना पर सीओ व एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। भाई सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उधर युवक रात के 11:00 स्वयं से ही घर लौट आया उसके सिर पर चोट लगी हुई थी और उसकी हालत गंभीर थी सदमे के कारण वह बोल भी नहीं रहा है फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है