बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत महेवा मलकिया में बने सामुदायिक शौचालय में हमेशा बंद रहता है ताला शौच के लिए शौचालय जाने वाले ग्रामीण ताला झांक कर बैरंग वापस लौट आते हैं जबकि शौचालय पर ग्राम पंचायत द्वारा एक केयर टेकर की तैनाती की गई है जिसे प्रति माह मानदेय भी दिया जाता है लेकिन केयरटेकर कभी भी शौचालय नहीं आते इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने क ई बार एडीओ पंचायत बाबागंज से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।