एसडीएम न्यायालय रानीगंज से वाद पत्रावली गायब होने का आरोप : जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश तहसील रानीगंज अन्तर्गत ग्राम सभा रुपीपुर के संजय कुमार ने जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा के तालाब ऊसर खाते पर गांव के ही एक व्यक्ति के नाम फर्जी इंद्राज हो गया है जिसमे तत्कालीन एसडीएम सौम्य मिश्र द्वारा जांच कराई गई जिसके क्रम में तत्कालीन तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह द्वारा फर्जी इंद्राज की पुष्टि की गई और और फर्जी इंद्राज हटाने हेतु वाद दाखिल किया गया उसके बाद उक्त वाद पत्रावली को गायब करा दिया गया जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर प्रमुख सचिव तक की गई और एसडीएम पेशकार धीरेन्द्र पर पत्रावली गायब कराने का आरोप लगाकर पुन: जिलाधिकारी महोदय को पत्र दिया जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने तत्काल प्रविष्टि को सही करने एव पेशकार के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने को एसडीएम रानीगंज को निर्देशित किए हैं