कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर की पहल पर रेल मंत्रालय ने जिले के भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शुरू किया है,रेलवे विभाग के आदेश पर रविवार को दोपहर में इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज होना था। लेकिन पहले ही दिन यह ट्रेन 23 घंटे लेट हो गई। जनपद को सौगात के रूप में मिली लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पहले ही दिन 23 घंटे देरी से सोमवार को दोपहर एक बजे भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंची, वहीं भरवारी से छूटने के लगभग 15 मिनट के बाद सिराथू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कौशाम्बी जिले के भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर जाने वाली स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार से भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज शुरू हो गया। सांसद की पहल पर कौशाम्बी को मुंबई के लिए स्पाताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है,इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ कानपुर जाने वाले दैनिक यात्रियों ने सांसद को धन्यवाद दिया।
भरवारी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पटरियों के मरम्मतीकरण के साथ-साथ अन्य ट्रेक्निकल उपकरणों के मेंटेनेस का काम चल रहा है। यह काम अभी तक भरवारी रेलवे स्टेशन के आसपास चल रहा था। अब रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरियों के बीच लगे स्लीपर व गिट्टी आदि को बदलने का मुख्य काम चल रहा है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र गोरियों गाँव के समीप गुजरी रेलवे के पास की है। जहां शुक्रवार की सुबह रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को शिनाख्त कराने में जुटी।