बेखौफ़ चोरों ने सेंध काट कर बैंक में की चोरी। बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी से मचा हड़कंप। बैंक में रखा टैबलेट चोरों ने किया पार। बैंक मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज। थाना सैनी के बैंक ऑफ वारोदा अझुवा का मामला।

पुलिस कार्रवाई

एक्सीडेंट

भरवारी में पान मसाला कारोबारी की दूकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी गौरा रोड़ निवासी गंगा प्रसाद केसरवानी पान मसाला का कारोबारी है। बीती रात दूकान बंद करने के बाद वह घर चला गया। सुबह जब दूकान खोलने आया तो देखा कि उसकी दूकान का ताला टूटा हुआ है। पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना भरवारी चौकी पुलिस को दी। पीड़ित व्यापारी के अनुसार उसका लाखों का माल व नकदी चोरो ने पार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के करमूगंज निवासी खूंटी का 25 वर्षीय पुत्र अनीश मंगलवार को अपने चाचा की मृत्यु के उपरांत अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अजुहा जा रहा था।बताते हैं कि बाइक सवार अनीश जैसे ही कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में बाइक सवार अनीश का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया वहीं हादसे के बाद डम्फर चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बाइक सवार को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Transcript Unavailable.

ई रिक्शा गढ्ढे में पलटा, दबकर किशोर की मौत सरायअकिल के पुरखास गांव के समीप बुधवार देर शाम दावत खाकर परिजनों के साथ घर लौट रहे किशोर ई रिक्शा के नीचे दबकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। भखंदा गांव निवासी रमजान का 14 वर्षीय बेटा एहतेशाम व उसकी मां महजबी बेगम परियजनों के साथ बुधवार दोपहर किराए के ईरिक्शा से किशुनपुर अम्बारी गांव दावत खाने गये थे। देर शाम लौटते समय पुरखास गांव के समीप सड़क किनारे गढ्ढे में ई रिक्शा पलट गया। इससे एहतेशाम ई रिक्शा के नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने ई रिक्शा को सीधा कर उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची तिल्हापुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, सनसनी पिपरी थाने के मनौरी रेलवे पावर हाउस के समीप बुधवार सुबह रेलवे पटरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। शव मिलने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह रेलवे लाइन की तरफ शौच गए लोगों ने मनौरी रेलवे पावर हाउस के समीप पटरी पर लगभग 55 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। महिला का शव पड़े होने की खबर कुछ ही देर में इलाके में आग की तरह फैल गई। शव की शिनाख्त करने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की सूचना पिपरी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चायल चौकी पुलिस ने शव शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पुहंचे। सरायअकिल थाने के डहिया गांव निवासी रामबाबू ने बताया कि मृतका तारा देवी उसकी पत्नी है। तारा देवी की मानसिक हालत काफी दिनों से खराब है। उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात से वह घर में बिना बताए निकल गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक की टक्कर से सड़क पार रहा युवक गंभीर पिपरी थाने के मनौरी पावर हाउस के समीप सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। निजामपुर पुरैनी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पटेल (32) मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। पिता प्रभू सिंह की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी सुरेंद्र पर ही है। वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था। इसी दौराना चायल की तरफ से आ रहे बेकाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने भागकर उसे उठाया और इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चायल चौकी पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

Transcript Unavailable.