कौशाम्बी-कड़ा का कुख्यात गौतस्कर अफजल गिरफ्तार। कई जनपद में अफज़ल पर दर्ज है मुकदमा। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल। 3 किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। कौशाम्बी के कड़ा धाम थाना इलाके का मामला।

कौशाम्बी: मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे झोलाछाप डॉक्टर। बिना डिग्री रजिस्ट्रेशन चला रहे अस्पताल। खुले में बेड लगाकर मरीजों का ईलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर। बच्चों को इंजेक्शन लगा कर जान जोखिम में डाल रहे है। कड़ा ब्लॉक के संभुई गांव का मामला।

सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कैनी मजरा कोडर में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जिसके चलते घण्टों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है आने-जाने में दिक्कत होती है। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया।जल निकासी की समस्या से इस कदर ग्रामीण आक्रोशित थे कि पूरे ग्रामीण मिलकर रोड जाम कर दिए।डायल 112 पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों को थोड़ा राहत मिली।

अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अशोक कुमार वर्मा ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, मेस, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कक्ष व थाना परिसर को चेक किया गया साथ ही कार्यालय में रजिस्टरों को चेक कर दस्तावेजों के रख-रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

*कौशाम्बी* हाड़ कपा देने वाली ठंड में सरकार के निर्देश पर कंबल बांटने में भी चायल तहसील में खेल हो रहा है दिन के उजाले में कम्बल लेने के लिए गरीब कमजोर तहसील के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें कम्बल नहीं मिल रहा है और रात के अंधेरे में नायब तहसीलदार कुछ खास लोगों को कम्बल देकर कम्बल वितरण योजना को पूरा कर रहे हैं जिससे गरीब कमजोर लोगों में सरकारी व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

उत्तर प्रदेश राज्य के कौशाम्बी से हमारे श्रोता कह रहें हैं कि, ग्राम प्रधान की लापारवाही से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पद रहा है। मामला अलीपुर जीता का है जहा ग्राम प्रधान सालो से खराब पड़े रास्ते को बनवाने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कैनी माजरा कोडर में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया घंटा भर सड़क पर यातायात बाधित रहा ग्रामीणों का कहना था कि गांव के जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है आने-जाने में दिक्कत होती है सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और ग्रामीणों को समझा बूझकर आवागमन चालू कराया है जल निकासी की समस्या से इस कदर ग्रामीण आक्रोशित थे कि पूरे ग्रामीण मिलकर रोड जाम कर दिए 112 नंबर पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों को थोड़ा राहत मिली

कौशाम्बी। जनपद के ऐतिहासिक मेला को देखने के लिए प्रभाषगिरि पभोषा मे लाखों की भीड उमडी । मेला की चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने एक रणनीति के तहत पर्याप्त पुलिस फोर्स को लगा रखा था । जिसकी मानीटरिंग थानाध्यक्ष पश्चिमशरीरा धीरेन्द्र सिंह कर रहे थे। प्रौणिक कथ के अनुसार संसार में प्रकाश फैलाने वाले एवं अंधकार को दूर नष्ट करने वाले भगवान सूर्य देव सभी राशियों पर भ्रमण करते हूए मकर राशि में प्रवेश करते है 14 /15जनवरी के दिन भारत वर्ष में मकरसंक्रांति का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है अर्थात सूर्य देव के मकर राशि में आने पर लोग खिचड़ी का पर्व मनाते हैं इसी पर्व पर कौशांबी जनपद के प्रभाषगिरि पभोषा अर्थात सूर्य पुत्री मां यमुना नदी के किनारे इतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है 14 जनवरी को सभी जनपद वासियों व गैर जनपद वासियों को इस दिन का इंतजार रहता है । इस त्योहार पर प्रभास गिरी का मेला बहुत ही महत्वपूर्ण है इस मेले को देखने के लिए लाखों की भीड आती है । कौशाम्बी के अलावा फतेहपुर चित्रकूट बांदा प्रयागराज से लोग प्रभाष गिरि का मेला देखने आते। मेले का आकर्षण यहां बिकने वाली लाठियां व पत्थर के सिलबट्टे व अन्य सामग्रियां है । इस मेले पुरूषों से अधिक महिलाएं आती है जो मेले मे खरीदारी के साथ झूले का आनंद लेती है । मेले मे आने वाले दर्शक यमुना नदी मे स्नान करते है भूंजा लाई चना व मिठाई खाते है । इसके बाद जैन मंदिर व बहुलाधाम मंदिर का दर्शन करते है । प्रभाष गिरि पहाडी के उपर भी काफी लोग चढकर मंदिर का दर्शन व पहाड मे घूमने का आनंद लेते है । मेले के ब्यवस्थापक पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी मेले मे आने वाले विशिष्ट लोगों व पुलिस फोर्स तथा अधिकारियों कर्मचारियों की ठहरने की व्यवस्था करते है । मेले मे किसी प्रकार की अब्यवस्था न हो इसके लिए एक कमेटी गठित कर वालंटियर लगा दिए जाते है जो पुलिस के साथ मिलकर मेले को सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने मे सहयोग करते है। मेले का आयोजन 15 जनवरी को भी होगा क्योंकि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सोमवार 15 पन्द्रह जनवरी को ही है ।

मामूली विवाद को लेकर प्रधान की दबंगई। दबंग प्रधान ने वृद्ध को जमकर पीटा। जख़्मी वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार किया। ग्राम प्रधान सरवन कुमार पर केस दर्ज। धारा 308, 504, 506 के तहत केस दर्ज।

तमंचे के बल पर युवती का अपहरण मामला। 5 दिनों बाद भी युवती का पता नहीं चला। परिजनों ने आदित्य उर्फ़ रिशु पर आरोप लगाया। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका। 5 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली।