उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से प्रीति ,झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो और उनके पति मिल कर मेस टिफिन सेंटर चलाती है जिसमे इन्हे अच्छा लाभ मिलता है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला से नीलम ,झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो अपना खुद का टिफ़िन सेंटर का व्यापार करना चाहती है

Transcript Unavailable.

रसोई के खराब बर्तन, दरजी की दुकान से निकले हुए कतरन, साइकिल की दुकान से निकले हुए खराब सामान और शराब की बोतलों से अलग-अलग आकर के समान बना रही हैं नीलम सारंगी। उनकी संस्था का नाम "बेकार को आकार" यूं ही नहीं दिया गया है। स्थानीय लोग उसकी सराहना भी करते हैं। नीलम जी अपनी तरह और महिलाओं को यह हुनर सीखा भी रही हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम से बात कर रही है। किरण कहती है कि वो पार्लर का काम करती है लेकिन पैसों के कारण वो अपना पार्लर नहीं खोली है। साथ ही वो अच्छे से पार्लर का काम सीखना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण पटेल से बात कर रही है। किरण रुई की बत्ती बनाने का काम करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी जिला से हमारी श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे लहंगा का बिज़नेस करना चाहती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी जिला से डॉली राजपूत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे पशुपालन का कारोबार करना चाहती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी जिला से रूचि राजपूत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे भैंस पालन का काम करना चाहती हैं

उत्तप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागांव प्रखंड के लक्ष्मणपुरा से अनीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो पार्लर का काम करती है