बुंदेलखंड की महिलाओं में इतना कॉन्फिडेंस देखकर मुझे बड़ा ताजुब हुआ, "कौन बनेगी बिज़नस लीडर" प्रतियोगिता में जिस प्रकार महिलाओं ने प्रेजेंटेशन किया वह मेरे लिए एक नया अनुभव था. क्योंकि हमारे बुंदेलखंड में पर्दा प्रथा कुछ ज्यादा है जिसके कारण महिलाएं स्टेज पर आकर बात करना तो दूर की बात एक दूसरे से बात भी करने में झिझकती हैं। यह प्रोग्राम सराहनीय था इस प्रकार के और प्रोग्राम होते रहना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अनीस जी की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से छन्नो कला से हुई। छन्नो कला कहती है कि वो स्वर्गीय श्री बेटीबाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। यह समूह में महिलाएँ अपनी रसोई के नाम से एक ढ़ाबा खोल रही है ताकि 10 महिलाओं को रोज़गार मिले। छन्नो कला बताती है कि पंजाब नेशनल बैंक का एक सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है। वहाँ पर मोबाइल वाणी द्वारा कौन बनेगी बिज़नेस लीडर का पैम्पलेट दिया गया। जिसको पढ़कर इन्होने मोबाइल वाणी में अपना रसोई का बिज़नेस आइडिया शेयर किया। इसके बाद कौन बनेगी बिज़नेस लीडर प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता बन गयी । कौन बनेगी बिज़नस लीडर का खिताब जीतने के बाद उनके अंदर उत्साह भरपूर है। अपने सारे ग्रुप को अपने साथ लेकर आगे बढ़ाना चाहती हैं।वो कुछ ऐसा काम करना चाहती थी जिससे महिलाओं का उत्साह बढ़े। महिलाओं का आईडिया था कि यह अपना रसोई ढ़ाबा में बिना लहसुन प्याज़ का खाना परोसा जाए ,उन्हें उम्मीद नहीं था कि यह आईडिया उनका काम करेगा परन्तु यह आईडिया उन्हें सफलता दिलवाई। वहीं एक महिला भावना कुमारी बताती है कि वो सभी महिलाएँ सुबह तैयारी कर लेती है और ढ़ाबा शाम में चलता है। महिलाओं का काम बंटा हुआ है जिससे महिलाओं में मिलजुल कर काम होता है । अभी कारोबार की शुरुआत हुई है और इसे बढ़ाने के लिए पैसे गुल्लक में जमा कर रही है। अन्य महिलाओं को भी अपना ढ़ाबा से जुड़कर काम करने में अच्छा लग रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागांव प्रखंड के लक्ष्मणपुरा से अनीशा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो पार्लर का काम करती है और आगे काम सीखना भी चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड के रक्शा से कशिश सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो केक बेकरी खोलना चाहती हूँ कि उनकी पढ़ाई का खर्च निकल जाए

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड के रक्शा से रवि सेन की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्चना कुशवाहा से हुई। अर्चना बताती है कि वो सिलाई,पीकू की दूकान चलती है और दूकान को आगे बढ़ा कर वो चूड़ी और रेडीमेड सामान बेचना चाहती है। क्योंकि मार्किट में चूड़ी का दूकान नहीं है और ग्राहक चूड़ी का डिमांड अधिक रखते है साथ ही रेडीमेड ब्लाउज ,पेटीकोट आदि का मांग अधिक करते है

उत्तर प्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बबीना प्रखंड से प्रियंका सेन झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की वो जनरल स्टोर खोलना चाहती है

उत्तर प्रदेश राज्य के झांसी जिले के बड़ागांव से राजेश्वरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, ये सिलाई करती है, लेकिन सिलाई में इन्हे कम पैसे मिलते है। अगर इनके पास पैसे होते तो राजेश्वरी दोना पत्तल बनाने का बिजनेस करना चाहती है

उत्तर प्रदेश राज्य के झांसी जिले के बड़ागांव से नीतू मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, ये एक बीड़ी मजदुर है, इस काम में इन्हे बहुत कम पैसे मिलते है। अगर नीतू पास पैसे होते तो ये एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस करती

उत्तर प्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बड़कागाँव प्रखंड से दयावती झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की वो आटे की चक्की लगाना चाहती है

उत्तर प्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बड़कागाँव प्रखंड से दीपकी झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की वो टैक्सी चलाकर अपना जीविका चलाना चाहती है।