उत्तप्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बबीना प्रखंड से जैना कुशवाहा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सिलाई का काम करना चाहती हैं। और इसके लिए उनहे सरकारी योजना के तहत सिलाई मशीन की आवश्यकता है
उत्तप्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बबीना प्रखंड से शिवानी यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सिलाई का काम करना चाहती हैं। और इसके लिए उनहे सिलाई मशीन की आवश्यकता है
उत्तप्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बबीना प्रखंड से नीतू प्रजापति ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सिलाई का काम करना चाहती हैं। और इसके लिए उनहे सिलाई मशीन की आवश्यकता है
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बबीना प्रखंड से राजकुमारी पाल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया कि वे सिलाई का काम करती हैं। उन्हें सरकार से कुछ सहायता की आवश्यकता है जिससे की वे अपना दूकान खोल सकें
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी जिला के बबीना प्रखंड से रुपाली प्रजापति ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे बुटीक खोलना चाहती हैं ,
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अनीस जी की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से छन्नो कला से हुई। छन्नो कला कहती है कि वो स्वर्गीय श्री बेटीबाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। यह समूह में महिलाएँ अपनी रसोई के नाम से एक ढ़ाबा खोल रही है ताकि 10 महिलाओं को रोज़गार मिले। छन्नो कला बताती है कि पंजाब नेशनल बैंक का एक सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है। वहाँ पर मोबाइल वाणी द्वारा कौन बनेगी बिज़नेस लीडर का पैम्पलेट दिया गया। जिसको पढ़कर इन्होने मोबाइल वाणी में अपना रसोई का बिज़नेस आइडिया शेयर किया। इसके बाद कौन बनेगी बिज़नेस लीडर प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता बन गयी । कौन बनेगी बिज़नस लीडर का खिताब जीतने के बाद उनके अंदर उत्साह भरपूर है। अपने सारे ग्रुप को अपने साथ लेकर आगे बढ़ाना चाहती हैं।वो कुछ ऐसा काम करना चाहती थी जिससे महिलाओं का उत्साह बढ़े। महिलाओं का आईडिया था कि यह अपना रसोई ढ़ाबा में बिना लहसुन प्याज़ का खाना परोसा जाए ,उन्हें उम्मीद नहीं था कि यह आईडिया उनका काम करेगा परन्तु यह आईडिया उन्हें सफलता दिलवाई। वहीं एक महिला भावना कुमारी बताती है कि वो सभी महिलाएँ सुबह तैयारी कर लेती है और ढ़ाबा शाम में चलता है। महिलाओं का काम बंटा हुआ है जिससे महिलाओं में मिलजुल कर काम होता है । अभी कारोबार की शुरुआत हुई है और इसे बढ़ाने के लिए पैसे गुल्लक में जमा कर रही है। अन्य महिलाओं को भी अपना ढ़ाबा से जुड़कर काम करने में अच्छा लग रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम से बात कर रही है। किरण कहती है कि वो पार्लर का काम करती है लेकिन पैसों के कारण वो अपना पार्लर नहीं खोली है। साथ ही वो अच्छे से पार्लर का काम सीखना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से किरण पटेल से बात कर रही है। किरण रुई की बत्ती बनाने का काम करना चाहती है
Transcript Unavailable.