जयघोष के बीच निकाली जदगुरू की आशीर्वाद यात्रा। (जौनपुर)

जौनपुर । भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा संचालित प्रोफेसर रामनाथ पांडेय महिला महाविद्यालय मुंगरा बादशाहपुर में मंगलवार को चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाली जो प्राथमिक विद्यालय कमालपुर पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली समापन के बाद स्वच्छ भारत सुंदर भारत का संदेश दिया गया । स्वयं सेविकाएं विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के साथ ही गांव में पहुंचकर साफ सफाई के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है। अपने आसपास के क्षेत्र और पर्यावरण की सफाई सामाजिक बौद्धिक के साथ ही स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। "स्वच्छता अपनाना है देश में खुशियां लाना है, मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना"। इस स्लोगन को गाते हुए स्वयं सेविकाओं ने वहां के लोगों को स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर जागरूक भी किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बिंदु पटेल, दीपकमणि तिवारी, डॉक्टर कमलेश पांडेय, परमेंद्र विक्रम सिंह, रविशंकर शुक्ल, अरुण पांडेय, ज्ञान शंकर पाल, श्रीमती संजू मिश्रा, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति पांडेय, श्रीमती लक्ष्मी मौर्य, डॉक्टर अल्पना सिंह वं धीरज गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।

जौनपुर सरायख्वाजा के बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज सिद्धीकपुर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छात्र छात्राओ ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुद्दे पर जागरूकता रैली निकाली। जिसमें वह आसपास के आधा दर्जन गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया । रैली को विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री व प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होने कहां के बेटियां बेटों से कम नहीं है, इन्हें शिक्षा दिलाये, यह अपने कुल का नाम जरूर रोशन करेंगे आज देश में ही नहीं विदेशों में भी बेटियां अपने जिले देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सरोज, सरवन कुमार, लालचंद्र, आनंद कुमार मौर्य मौजूद रहे।

नव कुंडी चार दिवसी गायत्री महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई।मडियाहू तहसील के अंतर्गत देल्हुपुर गांव से गायत्री महायज्ञ के लिए मां काली मंदिर से कलश यात्रा सैकड़ो की संख्या में पीत वस्त्र पहने माताएं बहने सिर पर कलश धारण करके नारा लगाते हुए अपना-अपना करो सुधार, मिट जाएगा भ्रष्टाचार।

स्थानीय विकास खंड के डा०राममनोहर लोहिया राजकीय महा विद्दायल के छात्र छात्राओं ने रविवार के सुबह प्रभात फेरी रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया सभी छात्र छात्राएं हाथ में स्लोगन लेकर नारा लगाते हुए मुफ्तीगंज से प्रभात फेरी शुरू करते हुए हनुआडीह,रामपुर बाजार,इटैली बाजार,पित्तुपुर,चकिया,रसुलपुर ओझैनिया होते हुए विद्दालय पर रैली को समाप्त किया इस अवसर पर प्राचार्य,शिक्षक,सवयं सेवक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

केराकत।हल्द्वानी ककी घटना से सतर्क प्रशासन ने सर्किल के जलालपुर बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया,जिस से आमजन में सुरक्षा की भावना बनी.,, एस डी एम नेहा मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार शर्मा ने जलालपुर पुलिस के साथ बाजार में पैदल मार्च किया।अधिकारी द्वय ने बताया कि मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।इस बीच अधिकारियों ने जुमा की नमाज़ के समय इस्लामिया मस्जिद का भी दौरा किया तथा लोगों से सौहार्द्र बनाये रखने की अपील किया।प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह भी आपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धिकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया गया, जिसमें छात्रों को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को भी जागरूक किया । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर मे लगाया गया वहीं से छात्रों ने रैली के माध्यम से गांव-गांव पहुंचे और लोगों को मतदाता बनने और मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर शिविर का उद्घाघाटन प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने किया । उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को अच्छा बनाने के लिए सबसे पहले मतदाता बने। उसके बाद मतदान करें। एक अच्छे नेता एक अच्छी सरकार का चयन करें। इस बारे में लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारि डॉ राकेश कुमार सरोज ने किया। इस अवसर पर सरवन कुमार लालचंद्र, आनंद मौर्य मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

औलिया सीरत कमेटी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Transcript Unavailable.